Tuesday, August 5, 2025

DQ41 का शुभारंभ: दुलकर सलमान की नई फिल्म का हुआ ग्रैंड लॉन्च, नानी ने बढ़ाया स्टार पॉवर

- Advertisement -

मुंबई : सीता रामम और लकी भास्कर जैसी तेलुगु फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत चुके दुलकर सलमान ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी आगामी फिल्म 'डीक्यू41' की घोषणा की है। उन्होंने शुभारंभ की कई शानदार तस्वीरें शेयर कीं। इस लॉन्च पर साउथ नेचुरल स्टार नानी भी नजर आए। 

दुलकर सलमान का पोस्ट

आज हैदराबाद में एक बड़े लॉन्च इवेंट में दुलकर सलमान की नई फिल्म 'डीक्यू41' की घोषणा की गई। इस मौके पर साउथ स्टार नानी, जो दुलकर के अच्छे दोस्त हैं, उन्होंने शुभ मुहूर्त शॉट के लिए क्लैपबोर्ड बजाया। निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर इस इवेंट की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें दुलकर और नानी नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा कि यह फिल्म एक दिल को छूने वाली प्रेम कहानी है, जिसका पूजा समारोह भव्य रूप से हुआ। इन शानदार तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'बहुप्रतीक्षित DQ41 – एक दिल को छू लेने वाली समकालीन प्रेम कहानी – एक पूजा समारोह के साथ भव्य रूप से लॉन्च हुई।'

फिल्म का शुभारंभ

निर्देशक बुची बाबू सना ने कैमरा शुरू किया, जबकि नानी, गुन्नम संदीप और राम्या गुन्नम ने स्क्रिप्ट सौंपी। पहला शॉट रवि नेलाकुदिति ने खुद डायरेक्ट किया। इस मौके पर निर्देशक श्रीकांत ओडेला भी मौजूद थे। फिल्म की शूटिंग आज से शुरू हो चुकी है। सिनेमैटोग्राफी अनय ओम गोस्वामी करेंगे, संगीत जीवी प्रकाश कुमार देंगे और प्रोडक्शन डिजाइन अविनाश कोल्ला का होगा। यह फिल्म पूरे भारत में रिलीज होगी।
 
डीक्यू41 के बारे में

दुलकर सलमान, जो अपनी शानदार फिल्मों के चयन के लिए मशहूर हैं, अब अपनी 41वीं फिल्म में काम कर रहे हैं। यह एक समकालीन प्रेम कहानी है। इस फिल्म का निर्देशन नए निर्देशक रवि नेलाकुदिति कर रहे हैं और इसे दशहरा के निर्माता सुधाकर चेरुकुरी अपने एसएलवी सिनेमाज बैनर तले बना रहे हैं। यह प्रोडक्शन हाउस की 10वीं फिल्म (SLV10) है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news