Monday, August 4, 2025

ENGvIND : ओवल में 6 ऱनों से भारत की शानदार जीत, सिराज और कृष्णा की जोड़ी ने दिखाया कमाल

- Advertisement -

ENGvIND : इंग्लैंड के ओवल में चल रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के  पांचवे और अंतिम मैच में भारतीय टीम ने कमाल कर दिया और मैच मे रोमांचक जीत हासिल कर ली है. भारत ने ये मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है. इंग्लैंड के साथ खेला गया ये आखिरी टेस्ट मैच ऐतिहासिक रहा. इस मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज कुल 9 विकेट झटके. टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने में मो.सिराज के साथ प्रसिद्ध कृष्णा ने भी जमकर साथ दिया.

ENGvIND : 6 रनों से मैच जीत कर की 2-2 की बराबरी

भारतीय टीम ने ओवल टेस्ट मैच में 6 रनों से जीत हासिल की. इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रनों का टारगेट था, लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 367 रनों पर सिमट गई.  इस जीत के साथ ही भारत ने इस सीरीज को 2-2  से बराबर कर लिया.

मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने जमाया रंग

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 9 विकेट लेकर कमाल कर दिया. सिराज की इस जोरदार परफॉर्मेंस ने उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बना दिया. मो.सिराज ने एक पारी में 4 और दूसरी पारी में  पांच विकेट लिये. दूसरी पारी में प्रसिद्ध कृष्णा ने सिराज का खूब साथ दिया. प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरी पारी में चार विकेट लिये. मो.सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने पहली पारी में 4-4 विकेट लिए थे. मुकाबले में मो.सिराज ने कुल 9  विकेट  और कृष्णा ने 8 विकेट लिये. बाकी दो विकेट आकाश दीप ने लिये.

बारिश के कारण धुला चौथे दिन का खेल

आखिरी मैच में भारत पहली पारी से ही हावी रहा था. मैच का नतीजा चोथे दिन ही निकल सकता थै लेकिन चौथे दिन का खेल बारिश के कारण रोकना पड़ा. दिन भर की बारिश के बाद तीसरे सीजन में केवल 10.2 ओवर का खेल हो सका.  चौथे दिन का खेल समय से पहले ही खत्म करना पड़ा . अंतिम दिन जीत के लिए इंग्लैंड को 35 रन चाहिए थे लेकिन वहीं भारत ने 28 रन पर ही 4 विकेट झटक कर खेल खत्म कर दिया.

भारतीय गेंदबाजों ने किया जबर्दस्त प्रदर्शन

टेस्ट सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच के अंतिम दिन जब खिलाडी मैदान में उतरे तो जेमी स्मिथ को सिराज ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया. फिर जेमी ओवर्टन को एलबीडब्ल्यू (LBW) हुए. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्मा ने अपना कहर बरपाया.कृष्णा ने  जोश टंग को बेलिड किया. जिस समय इंग्लैंड  जीत के लिए 17 रनों की दरकार थी, उस समय चोटिल क्रिस वोक्स बैटिंग के लिए उतरे और केवल एक हाथ से बैटिंग की. गस एटकिंसन और वोक्स ने मिलकर 10 रन बनाये. जदब टीम को जीतने के लिए केवल 7 रनों की जरुरत थी, तब मो. सिराज ने एटकिंसन को आउट किया और भारत की जीत सुनिश्चित कर दी.

Image

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news