Monday, August 4, 2025

महिला सांसद पर झपटमारी का हमला, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला

- Advertisement -

राजधानी दिल्ली के उच्च सुरक्षा वाले चाणक्यपुरी इलाके में एक गंभीर घटना हुई है, जहां सांसद सुधा रामकृष्णन की कीमती चेन छीनी ली गई. सांसद सुधा तमिलनाडु भवन में रहती हैं. आज सुबह जब वो वॉक पर निकली थीं तभी यह घटना हुई. घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और जांच प्रक्रिया जारी है. सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील इस इलाके में हुई इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

आर. सुधा रामकृष्णन तमिलनाडु के मयिलादुथुराई लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. उन्होंने इस घटना की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि चाणक्यपुरी इलाके में पोलैंड दूतावास के पास आज सवेरे उनकी सोने की चेन छीन ली गई. इस दौरान खुद को बचाने की कोशिश में उन्हें कुछ चोटें भी आईं हैं. गृह मंत्री अमित शाह से आर. सुधा ने अधिकारियों को अपराधी का पता लगाकर उनको गिरफ्तार किए जाने का निर्देश देने का आग्रह किया है.

सौरभ भारद्वाज ने सुरक्षा पर उठाए सवाल
वहीं इस घटना पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार पर दिल्ली की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करने शुरु कर दिए हैं. सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सुबह 6 बजे मॉर्निंग वॉक के दौरान दिल्ली में तमिलनाडु की सांसद एम सुधा से चेन स्नेचिंग की घटना हुई. जिसके बाद वो बदमाश फरार हो गए.

उन्होंने आगे लिखा कि दिल्ली में इस तरह की घटना का होना कोई पहली बार नहीं है. चेन, मोबाइल स्नैचिंग दिल्ली में आम हो गया है. लोग अब FIR तक पुलिस में दर्ज करवाने के लिए नहीं जाते हैं. उनको पता है कि इससे कुछ नहीं होगा. दिल्ली पुलिस में हजारों खाली पड़े पदों पर सरकार भर्तियां नहीं करना चाहती.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news