Monday, August 4, 2025

राष्ट्रपति भवन में पीएम और शाह की हाजिरी, क्या कोई बड़ा निर्णय होने वाला है?

- Advertisement -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अलग-अलग मुलाकात की. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की राष्ट्रपति के साथ हुई मुलाकात की वजह अभी सामने नहीं आई है. राष्ट्रपति भवन ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.

बता दें कि पीएम मोदी के राष्ट्रपति से मुलाकात के कुछ घंटों बाद अमित शाह ने भी द्रौपदी मुर्मू से भेंट की. राष्ट्रपति भवन ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात
गृह मंत्री ने द्रौपदी मुर्मू के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर साझा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.’ हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय से अब तक कोई बयान नहीं आया है. पीएम मोदी की हाल में ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा के बाद राष्ट्रपति के साथ यह पहली मुलाकात थी.

सियासी अटकलें तेज
ये मुलाकातें ऐसे वक्त हुई हैं जब बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वी राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चर्चा की विपक्ष की मांग को लेकर संसद में गतिरोध जारी है. ऑपरेशन सिंदूर पर दोनों सदनों में चर्चा के अलावा, 21 जुलाई को शुरू हुए मानसून सत्र के बाद से संसद में बहुत कम कामकाज हुआ है.

इसके अलावा, लोकसभा ने पिछले हफ्ते मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को छह महीने के लिए बढ़ाने को मंज़ूरी दे दी, जबकि राज्यसभा में अभी इस प्रस्ताव पर चर्चा होनी बाकी है. पूर्वोत्तर के इस राज्य में 13 फरवरी को राष्ट्रपति शासन लगाया गया था.

इसके अलावा राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री मोदी की यह मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से निर्यात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने और भारत द्वारा रूस से सैन्य उपकरणों व तेल खरीदने के कारण जुर्माने की घोषणा किए जाने के कुछ दिन बाद हुई है.

उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले मुलाकात के मायने
ये बैठकें जगदीप धनखड़ द्वारा 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के लगभग दो हफ्ते बाद हुईं. निर्वाचन आयोग ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि उपराष्ट्रपति पद का चुनाव 9 सितंबर को होगा. लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य उपराष्ट्रपति के चुनाव में मतदान के पात्र होते हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news