Saturday, August 30, 2025

ड्रग्स के आरोपों पर अमृतपाल सिंह की चुनौती: असम आकर डोप टेस्ट कराए पंजाब पुलिस

- Advertisement -

चंडीगढ़: वारिस पंजाब दे के प्रमुख और खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह एनएसए के तहत डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। अमृतपाल ने डोप टेस्ट करवाने की बात कही है। अमृतपाल के वकील ने बताया कि यह बयान उन आरोपों के जवाब में आया है जो उनके अपने साथियों ने लगाए थे। पंजाब पुलिस ने पिछले महीने अजनाला कोर्ट में एक चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें इन आरोपों का जिक्र था। अमृतपाल पर ड्रग्स लेने के आरोप लगे हैं। उनके वकील ने कहा कि वे डोप टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं। अमृतपाल ने यह भी कहा कि जो नेता उन पर आरोप लगा रहे हैं, उनका भी डोप टेस्ट होना चाहिए।

अकाली दल वारिस पंजाब दे के कानूनी सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता एडवोकेट इमान सिंह खारा ने हाल ही में डिब्रूगढ़ जेल में अमृतपाल से मुलाकात की थी। उन्होंने बताया कि भाई साहब ( अमृतपाल सिंह ) ने कहा है कि झूठे आरोप लगाने के बजाय, पंजाब पुलिस उनका डोप टेस्ट करवा सकती है। उन्होंने कहा है कि अगर पंजाब पुलिस चाहे तो टेस्ट करवाने के लिए डिब्रूगढ़ आ सकती है। खारा ने आगे कहा कि अमृतपाल ने मांग की है कि एक बार जब वह डोप टेस्ट करवा लेते हैं, तो उन राजनीतिक नेताओं को भी टेस्ट करवाना चाहिए जो उन पर ड्रग्स लेने का आरोप लगा रहे हैं।
 
पुलिस चार्जशीट में क्या

पुलिस चार्जशीट के अनुसार, अमृतपाल के दो साथियों भगवंत सिंह उर्फ और वरिंदर सिंह फौजी ने पुलिस के सामने दिए अपने बयानों में दावा किया कि अमृतपाल पंजाब में ड्रग्स के आदी थे। असम की डिब्रूगढ़ जेल में भी उनका सेवन करते थे। अमृतपाल के वकीलों ने इन बयानों को खारिज कर दिया है। उन्होंने पुलिस पर अमृतपाल को बदनाम" करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। खारा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए। अमृतसर की एक अदालत में पेशी के दौरान भगवंत सिंह 'प्रधान मंत्री बाजेके' ने कहा था कि उन्होंने अमृतपाल के ड्रग्स लेने के बारे में कोई बयान नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें पीटा गया और हजारों कागजों पर साइन करवाए गए। 2023 के अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमले के मामले में उन्हें अदालत में लाया गया था। बाजेके ने मीडिया से कहा किहमें पीटा गया और हमसे हजारों कागजों पर साइन करवाए गए और वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई.।

वकील ने की थी मुलाकात

खारा ने कहा कि उन्होंने 24 जुलाई को डिब्रूगढ़ जेल में अमृतपाल से मुलाकात की। यह मुलाकात एक रिट याचिका के सिलसिले में थी जिसे हम NSA को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर करेंगे। अमृतपाल को NSA के तहत डिब्रूगढ़ जेल में लगातार तीसरे साल हिरासत में रखा गया है। खारा ने कहा कि मुझे डिब्रूगढ़ जेल से लगभग 25 किलो के दो सूटकेस भरकर दस्तावेज लाने पड़े। इन दस्तावेजों से सुप्रीम कोर्ट में NSA को चुनौती देने के लिए आधार तैयार किया जाएगा।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news