Monday, August 4, 2025

दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर ने मांगी 1 करोड़ की रिश्वत, साथी पकड़ाया रंगेहाथ

- Advertisement -

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में रोहतक एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम शुक्रवार को थ्री जी स्कूल में पहुंची। यहां टीम ने स्कूल के क्लर्क संदीप को तीस लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। संदीप यह रिश्वत दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल में तैनात इंस्पेक्टर सुनील जैन की तरफ से पीड़ित से ले रहा था। अब हरियाणा एसीबी की कई टीमें सुनील जैन की गिरफ्तारी के लिए छापेमार रही है।

केस से बाहर करने के लिए मांगे पैसे

मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव बड़वासनी के रहने वाले विपिन ने हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत दी कि उसके रिश्तेदार पर दिल्ली के अलीपुर थाना में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनकी जांच सुनील जैन इंस्पेक्टर की अगुवाई में स्पेशल सेल कर रही है। इंस्पेक्टर सुनील जैन उनसे 1 करोड़ रुपए की रिश्वत मांग रहा है। इसमें सुनील जैन इंस्पेक्टर एक मुकदमे में से बाहर करने और एक में राहत देने की बात कर रहा है। सुनील जैन को पकड़ने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया।
 
एसीबी ने ऐसे बिछाया जाल

सुनील जैन के कहने पर पीड़ित सोनीपत के थ्री जी स्कूल पहुंचा और वहां मौजूद क्लर्क संदीप को 30 लाख रुपए दिए गए तो टीम ने उसे रंगे हाथों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं कुछ अहम सबूत एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को सुनील जैन के खिलाफ मिले है और उसकी गिरफ्तारी के लिए अब छापेमारी की जा रही है। रोहतक एंटी करप्शन ब्यूरो में तैनात इंस्पेक्टर प्रोमिला के अनुसार दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर सुनील जैन के रिश्तेदार का थ्री जी स्कूल है। वही क्लर्क संदीप को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उसे कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा। सुनील जैन की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी सोमबीर देशवाल और उनकी टीम कार्रवाई कर रही है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news