Saturday, November 29, 2025

जो रूट ने रचा इतिहास, ब्रैडमैन के बाद बने खास क्लब के सदस्य

- Advertisement -

नई दिल्ली : इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ जारी पांचवें टेस्ट मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह किसी देश में भारत के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। रूट ने भारत के खिलाफ घर में 2000 टेस्ट रन पूरे कर लिए। वह घरेलू धरती पर टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।

किसी देश में भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के द ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। भारत के खिलाफ पहली पारी में जो रूट ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह किसी देश में भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। रूट इंग्लैंड में 2006* टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 1893 रन बनाए। तीसरे स्थान पर शिवनरेन चंदरपॉल हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज में 1547 रन बनाए। जहीर अब्बास (1427-पाकिस्तान) और स्टीव स्मिथ (1396-ऑस्ट्रेलिया) क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

रूट घरेलू धरती पर सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज

जो रूट ने अब भारत के खिलाफ इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लिए हैं। सिर्फ डॉन ब्रैडमैन ने ही घरेलू टेस्ट में किसी एक विरोधी टीम के खिलाफ इससे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 2354 रन बनाए थे। रूट घर में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। रूट के नाम अब 7220* रन दर्ज हो गए। इस मामले में शीर्ष पर रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 7578 टेस्ट रन बनाए। तीसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए 7216 रन बनाए। रूट पहली पारी में 29 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बनाया।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news