Wednesday, October 15, 2025

बहन नूपुर के साथ जन्मदिन की मस्ती जारी, कृति सेनन की तस्वीरें वायरल

- Advertisement -

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने 27 जुलाई को अपना 35वां जन्मदिन विदेश में बहन नुपुर सेनन और कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ मनाया। उन्होंने एक अनजान बीच पर जन्मदिन का जश्न किया और अब सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी शानदार पार्टी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है।

कृति का पोस्ट

कृति सेनन ने अपनी बहन नूपुर के साथ कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। इन बेहद खूबसूरत तस्वीरों के साथ कृति ने कैप्शन में लिखा, "पानी, प्यार और आशीर्वाद से घिरी हुई… आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। जन्मदिन तब तक खत्म नहीं हुआ, जब तक महीना खत्म न हो" 

तस्वीरों में क्या है खास

कृति ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी बहन नूपुर के साथ कई शानदार तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह दोनों जमकर पार्टी और मस्ती करती नजर आईं। इसी पोस्ट के एक वीडियो में कृति अपनी फिटनेस का ध्यान भी रखती नजर आईं। इन तस्वीरों में एक जगह कृति यॉट पर सूर्यास्त का मजा लेती, जेट स्कीइंग करती। उनके स्टाइलिश आउटफिट्स और खुशी भरे पल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
 
कबीर बहिया के साथ चर्चा में कृति

कृति और ब्रिटिश व्यवसायी कबीर बहिया के डेटिंग की अफवाहें काफी समय से चल रही हैं। कथित तौर पर कबीर भी कृति के जन्मदिन के जश्न में शामिल थे, लेकिन उन्होंने कोई तस्वीर साथ में शेयर नहीं की। हालांकि, रविवार को कबीर ने कृति के साथ एक सेल्फी पोस्ट की, जिसमें कृति सफेद ड्रेस और लाल चश्मे में खूबसूरत लगीं और कबीर गुलाबी शर्ट में मुस्कुराते दिखे। उन्होंने कैप्शन में "हैप्पी बर्थडे के" लिखा और लाल दिल का इमोजी जोड़ा। दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

कौन हैं कबीर बहिया?

कबीर बहिया एक ब्रिटिश व्यवसायी हैं और वर्ल्डवाइड एविएशन एंड टूरिज्म लिमिटेड के संस्थापक हैं। वह ब्रिटेन की ट्रैवल एजेंसी साउथॉल ट्रैवल के मालिक कुलजिंदर बाहिया के बेटे हैं। कबीर क्रिकेटर एमएस धोनी के भी करीबी दोस्त हैं। कबीर और कृति को पहले भी वेकेशन में एक साथ देखा जा चुका है।
 
कृति का वर्कफ्रंट

कृति जल्द ही धनुष के साथ फिल्म "तेरे इश्क में" में नजर आएंगी, जिसका निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। यह फिल्म 28 नवंबर को रिलीज होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कृति एक्टर शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ "कॉकटेल 2" में भी नजर आ सकती हैं। इसके अलावा कृति निर्देशक फरहान अख्तर की फिल्म "डॉन 3" में रणवीर सिंह के साथ भी दिख सकती हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news