Friday, September 19, 2025

मध्यप्रदेश के 34 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भोपाल में जलभराव से यातायात जाम

- Advertisement -

भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून की बारिश का 70% कोटा पूरा हो चुका है. वही मध्य प्रदेश के 34 जिलों में मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है। राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर बारिश हो रही है। शहर की निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है।

देर रात से राजधानी भोपाल में तेज बारिश

भोपाल में देर रात से बारिश होने के कारण प्लेटफार्म नंबर 6 के बाहर घुटनों भर पानी देखने को मिल रहा है। वही भोपाल के छोले इलाकों की निचली बस्तियों में घरों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि 2 दिनों तक मध्य प्रदेश के कई जिलों में इसी प्रकार मूसलाधार बारिश का दौर देखने को मिलेगा।

जल भराव के चलते लोग हो रहे परेशान

जल भराव की स्थिति के कारण लोग खासा परेशान हो रहे हैं। जहां यातायात बाधित हो रहा है और दूसरी ओर लोगों के घरों में पानी भरने के कारण लोग रात भर जागकर घर से पानी निकाल रहे हैं। लोगों का कहना है कि हर साल बारिश आती है और जलभराव की स्थिति राजधानी भोपाल में इसी प्रकार देखने को मिलती है। जिला प्रशासन नगर निगम करोड़ों रुपए खर्च करती है लेकिन उसके बाद भी स्थिति इसी प्रकार बदहाल बनी रहती है।

​इन जिलों में बारिश का कहर

मौसम विभाग के अनुसार, एमपी के 34 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। राजधानी भोपाल में करीब 8 घंटों से लगातार हो रही हैं वही इंदौर में 5-6 घंटे, ग्वालियर में 3 घंटे, शिवपुरी में 4-5 घंटे, रायसेन में 6 घंटे और नर्मदापुरम में 5 घंटों से लगातार भारी हो रही हैं। इन जिलों में लगातार भारी बारिश से जलभराव की स्थिति बनी हुई है।एमपी के 8 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है इसमें ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी शामिल हैं। यहां सामान्य से 37% तक ज्यादा पानी गिर चुका है. टीकमगढ़-निवाड़ी में सबसे ज्यादा 42 इंच बारिश हुई है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news