Saturday, November 15, 2025

रतलाम में बारिश का कहर: केदारेश्वर झरने का रौद्र रूप देख दहशत में लोग

- Advertisement -

रतलाम: पश्चिमी मध्य प्रदेश में एक बार फिर जोरदार बारिश का दौर लौट आया है. रतलाम, मंदसौर और नीमच में लगातार तीसरे दिन बारिश का दौर जारी है. रतलाम में इस साल अब तक 20 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. रतलाम शहर को जल आपूर्ति करने वाला धोलावाड़ डैम पूरी तरह से लबालब हो गया है. इस वजह से 1 गेट भी खोल दिया गया है. सैलाना स्थित केदारेश्वर झरना दूसरी बार पूरे उफान पर नजर आया. इस वजह से केदारेश्वर महादेव मंदिर पूरी तरह जलमग्न हो गया है.

केदारेश्वर महादेव झरने ने दिखाया रौद्र रूप

दरअसल, रतलाम के सैलाना में रविवार दोपहर हुई बारिश के बाद आडवानिया रोड स्थित केदारेश्वर मंदिर का झरना पूरे वेग से बहने लगा. इससे महादेव मंदिर पूरी तरह जलमग्न हो गया. इस दौरान पानी का वेग बहुत तेज था. झरने के नीचे स्थित केदारेश्वर महादेव का जलाभिषेक भी इस बारिश में दूसरी बार हुआ है. सावन सोमवार के एक दिन पहले ही यह मंदिर परिसर पूरी तरह से जलमग्न हो गया. हालांकि मंदिर परिसर में अब जल स्तर कम हो गया है और सोमवार के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन करने पहुंच रहे हैं.

ओवरफ्लो हुआ धोलावाड़ जलाशय

सावन सोमवार होने और तेज गति से बहते झरने और धोलावाड़ डेम को देखने के लिए आसपास के लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. जिला आपदा प्रबंधन और पुलिस विभाग ने यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए आपदा प्रबंधन की टीम को तैनात किया है. सैलाना क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी मनीष जैन ने बताया कि "लोगों की सुरक्षा के लिए उन्हें पानी के स्रोतों से दूर रहने की अपील प्रशासन की तरफ से की गई है."

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news