Monday, August 4, 2025

क्या आपके घर की एंट्री दिशा सही है?, वास्तु के अनुसार ये 3 एंट्री घर में नकारात्मक ऊर्जा लाकर बिगाड़ सकती हैं जीवन का संतुलन

- Advertisement -

घर में एंट्री का रास्ता सिर्फ आने-जाने का रास्ता नहीं होता, बल्कि यह रास्ता आपकी सोच, सेहत, रिश्तों और कामयाबी पर गहरा असर डालता है. बहुत से लोग जाने-अनजाने ऐसी दिशा से घर में एंट्री बना लेते हैं, जो जीवन में परेशानी, तनाव, बीमारी या पैसे की तंगी ला सकती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ दिशाएं बहुत ही अशुभ मानी जाती हैं, खासकर अगर वहां से मेन डोर हो. इस लेख में हम आपको बताएंगे कौन-सी दिशाएं सबसे नुकसानदायक होती हैं और क्यों. साथ ही, इनसे जुड़ी आम गलतियों और उपायों के बारे में भी बात करेंगे. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे

सबसे अशुभ एंट्री दिशा – साउथ साउथ वेस्ट (SSW)
अगर आपके घर की मेन एंट्री साउथ साउथ वेस्ट (SSW) में है, तो यह सबसे ज्यादा खराब मानी जाती है.
इस दिशा से एंट्री होने पर व्यक्ति को:
1. बार-बार काम में असफलता मिलती है.
2. दिमागी तनाव बना रहता है.
3. घर के लोगों में झगड़े बढ़ते हैं.
4. सेहत खराब रह सकती है.
5. आत्मविश्वास में कमी आती है.

दूसरी अशुभ दिशा – ईस्ट साउथ ईस्ट (ESE)
ईस्ट साउथ ईस्ट (ESE) दिशा में अगर मेन डोर है तो व्यक्ति को मानसिक परेशानियां हो सकती हैं.
कुछ सामान्य लक्षण:
1. बार-बार चिंता, डर और तनाव
2. नींद न आना या डरावने सपने
3. गुस्सा और चिड़चिड़ापन
4. रिश्तों में कड़वाहट

ये सभी असर धीरे-धीरे दिखाई देते हैं और समय के साथ बढ़ते हैं.

तीसरी नकारात्मक दिशा – वेस्ट नॉर्थ वेस्ट (WNW)
वेस्ट नॉर्थ वेस्ट (WNW) की W6 पोजिशन भी नुकसानदेह मानी जाती है.
इस दिशा से एंट्री होने पर:
1. व्यक्ति की सोच भ्रमित हो सकती है.
2. फैसले गलत होने लगते हैं.
3. बुरे संगत में पड़ने की संभावना बढ़ती है.
4. करियर में गड़बड़ी आने लगती है.

उपाय क्या करें?
अगर आपके घर की एंट्री इन में से किसी दिशा में है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ आसान उपायों से असर को कम किया जा सकता है:
1. दरवाजे पर स्वास्तिक या ओम का चिन्ह लगाएं.
2. दरवाजे के पास पीतल की दो हाथी की मूर्तियां रखें.
3. हर सुबह दरवाजे पर गंगाजल या गौमूत्र छिड़कें.
4. तुलसी का पौधा घर के पूर्व या उत्तर में रखें.
5. घर के मेन डोर पर लाल रंग का पर्दा लगाएं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news