मुंबई । बालीवुड अभिनेता सलमान खान बैटल ऑफ गलवान नामक फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से सलमान खान का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है, जिसमें उनका जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला। सलमान के लिए यह रोल शारीरिक रूप से बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है, जिसके लिए वह कड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं। सलमान ने एक बातचीत में बताया कि इस फिल्म की डिमांड को पूरा करने के लिए उन्हें पहले से ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा, यह रोल शारीरिक रूप से बहुत ज्यादा डिमांडिंग है। पहले मैं एक या दो हफ्ते में ट्रेनिंग कर लेता था, लेकिन अब मुझे रोज दौड़ना, किक करना और बाकी सारे एक्सरसाइज करने पड़ रहे हैं।
सिकंदर की तुलना में इसका एक्शन बिल्कुल अलग है, ये किरदार भी बहुत अलग है। फिल्म की शूटिंग को लेकर उन्होंने बताया कि वह लद्दाख में 20 दिनों तक शूटिंग करेंगे और इसके अलावा 7 से 8 दिन उन्हें बेहद ठंडे पानी में सीन शूट करने होंगे। सलमान ने माना कि जब उन्होंने फिल्म साइन की, तब उन्हें स्क्रिप्ट बेहद शानदार लगी, लेकिन अब उन्हें समझ आ रहा है कि यह फिल्म कितनी कठिन है। उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है कि एक्शन करते-करते बेहोश हो गए, इसलिए ट्रेनिंग जरूरी है। लद्दाख में ऊंचाई और मौसम भी एक बड़ी चुनौती है।
यह पहली बार नहीं है जब सलमान किसी सैन्य पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म में नजर आएंगे, लेकिन ‘बैटल ऑफ गलवान’ उनके करियर की सबसे कठिन फिल्मों में एक मानी जा रही है, जो दर्शकों के लिए एक नया अनुभव लेकर आएगी।फिल्म की रिलीज डेट को लेकर चल रही अटकलों पर भी सलमान ने जवाब दिया है। पहले कहा जा रहा था कि यह फिल्म उनकी परंपरागत ईद रिलीज नहीं होगी। इस पर सलमान ने खुद पुष्टि की है कि फिल्म जनवरी में रिलीज होगी।
- Advertisement -
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.