Sunday, July 20, 2025

बदमाशों का दुस्साहस: रांची में दो बिल्डरों को रोका, 50 लाख की लूट को दिया अंजाम

- Advertisement -

झारखंड में अपराधियों के हौंसले सातवें आसमान पर हैं. प्रदेश में कहीं दिन दहाड़े हत्या हो रही है, तो कहीं फिल्मी स्टाइल में अपहरण और फिर लाखों की लूट. अब अगवा कर लूट की एक ऐसी ही घटना बोकारो जिले से सामने आई है. यहां बदमाशों ने रांची के रहने वाले दो नामचीन बिल्डरों को अगवा कर उनसे 50 लाख रुपये लूट लिए. लूट की ये घटना जिले के चास मुफस्सिल थाना इलाके के अलकुशा मोड़ की है.

पीड़ित बिल्डरों का नाम अभय सिंह और जय सिंह है. लूट के बाद दोनों बिल्डर किसी तरह चैस मुफस्सिल थाना पहुंचे और अपहरण और 50 लाख की लूट की घटना को लेकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने बिल्डरों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. इस पूरी घटना की जांच के लिए बोकारो जिले के एसपी ने एक विशेष जांच टीम गठित की है. जांच टीम ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

बदमशों ने कार को रुकने का इशारा किया

बिल्डर अभय सिंह और जय सिंह अपने कार से रांची से बोकारो होते हुए धनबाद जा रहे थे. उनके पास 50 लाख रुपया नकद मौजूद था. रास्ते में जाते समय बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अलकुशा मोड़ पर अचानक कुछ वर्दीधारी बदमाश जोकि एक चार पहिया वाहन में सवार थे, उन्होंने बिल्डरों की कार को रुकने का इशारा किया.

हथियारों के दम पर की लूट

इसके बाद बिल्डरों की कार रुकी. कार के रुकते ही बदमाशों ने उसका गेट खोला और दोनों बिल्डरों को हथियार के दम पर अगवा करते हुए अपनी गाड़ी में बिठाया. फिर उनके पास से 50 लाख रूपये लूट लिए. इसके बाद बदमाशों ने दोनों को सुनसान स्थान पर ले जाकर उतार दिया और फरार हो गए.

ग्रामीणों ने किया बदमाशों का पीछा

सबसे आश्चर्य की बात है कि अलकुशा मोड़ पर जब इस वारदात को अंजाम दिया जा रहा था तो वहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी थी. ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा और उनकी गाड़ी पर पथराव भी किया, लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे. वहीं अब पुलिस की विशेष जांच टीम घटना में संलिप्त बदमाशों की धर पकड़ में जुट गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news