Friday, November 28, 2025

अगस्त में ऑन-एयर होगा शो, लीक लिस्ट में शामिल हैं ये चर्चित चेहरे

- Advertisement -

मुंबई: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 का प्रीमियर जैसे-जैसे करीब आ रहा है, इससे जुड़े अपडेट्स फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा रहे हैं। भले ही मेकर्स की तरफ से प्रीमियर की डेट कंफर्म नहीं की गई हो लेकिन अगस्त में यह शो टेलीकास्ट होना कंफर्म माना जा रहा है। अभी तक कई सेलिब्रिटीज के नाम सामने आ चुके हैं, जिन्हें बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है। इनमें से कुछ सेलेब्स को कंफर्म तक माना जा रहा है। ताजा अपडेट ये है कि ‘कुंडली भाग्य’ फेम धीरज धूपर के बाद मेकर्स ने शो की लीड एक्ट्रेस को भी बिग बॉस 19 का न्योता दिया है।

मेकर्स ने ऑफर की मोटी फीस
यहां जिस एक्ट्रेस के बारे में बात हो रही है, वह कोई और नहीं बल्कि श्रद्धा आर्या हैं, जिन्होंने ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता अरोड़ा का किरदार प्ले किया था। इस शो से उन्हें घर-घर में पॉपुलैरिटी मिली थी। बिग बाॅस ताजा खबर के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, श्रद्धा आर्या को बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है। मेकर्स ने उन्हें काफी मोटी फीस ऑफर की है। जाहिर है कि पिछले साल दिसंबर, 2024 में श्रद्धा आर्या जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं। ऐसे में वह शो के लिए विचार कर रही हैं।

पॉपुलर जोड़ी को साथ लाना चाहते हैं मेकर्स
बता दें कि श्रद्धा आर्या से पहले मेकर्स ने धीरज धूपर को बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया था। वह चाहते हैं कि ‘कुंडली भाग्य’ की ये पॉपुलर जोड़ी दोबारा शो में नजर आए। धीरज को पिछले साल भी बिग बॉस 18 के लिए अप्रोच किया गया था। उस वक्त एक्टर ने कहा था कि वर्क कमिटमेंट्स की वजह से वह शो नहीं कर सके। अगर दोबारा उन्हें ऑफर आता है, तो वह शो कर सकते हैं। माना जा रहा है कि शायद इस सीजन में धीरज धूपर नजर आएं।

कंफर्म लिस्ट में कौन-कौन?
बिग बॉस 19 के लिए फिलहाल अभी तक कई सेलिब्रिटीज को अप्रोच किया जा चुका है। जिन लोगों को कंफर्म माना जा रहा है, उसमें धीरज धूपर, धनश्री वर्मा, सिंगर श्रीराम चंद्रा, हुनर हाली और अपूर्वा मुखीजा के नाम शामिल हैं। फिलहाल इन नामों की ऑफिशियल पुष्टि होना बाकी है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news