Saturday, March 15, 2025

चीन में कोविड की लहर से हाहाकार,अगले 90 दिनों में दुनिया की 10% आबादी को संक्रमण का खतरा

 

पिछले कुछ दिनों से लगातार चीन में कोविड 19 के मामलों में बढ़ोतरी की खबरें आ रही है लेकिन अब जो खबरें आ रही है वो दुनिया भर की चिंताओं को बढ़ाने वाली है. चीनी महामारी विशेषज्ञ डॉ एरिक डींग (Eric Feigl-Ding)  ने दावा किया है कि  चीन में कोविड संक्रमण के कारण लगातार लोगों की मौत हो रही है. हालात ये है कि कब्रिस्तान में 200 हजार से ज्यादा लाशें अंतिम संस्कार के लिए इंतजार कर रही हैं.अस्पताल मरीजों से भरे हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक जब से कोविड महामारी से संबंघित नियमों में ढील दी गई है इसके बाद से संक्रमण का सिलसिला बढ़ गया है.

अगले 90 दिन में दुनिया की 10 प्रतिशत आबादी होगी संक्रमित

चीन के ही कोविड महामारी विशेषज्ञ एरिक का दावा है कि अगले 90 दिनों में चीन के लगभग 60 प्रतिशत और पूरी दुनिया की लगभग 10 प्रतिशत आबादी कोविड महामारी से संक्रमित हो जायेगी. लाखों की संख्या में मौत हो सकती हैं. अभी तो बस शुरुआत है.

ये दर्दनाक तस्वीरें चीन की हैं. चीनी मीडिया से आ रही खबरों के मुताबिक  इस लहर में अब तक 20-30 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.हालात इतने भयावह हैं कि शवों के अंतिम क्रिया के लिए 20 से 72 घंटे का इंतजार करना पड़ा रहा है.

दुनिया भर के लिए चिंता की बात ये है कि एक बार फिर चीन अपने देश में  बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों और मौतों की जानकारी दुनिया के साथ साझा नहीं कर रहा है.  चीन आंकड़ों को छुपा रहा है. 2020 में भी यही हालात थे. हजारों मौतों के बाद भी चीन ने दुनिया से हालात छुपाये और फिर ये महामारी पूरी दुनिया में फैल गई.

अस्पतालों में नहीं है नये मरीजों के लिए जगह

चीन से आ रही खबरों के मुताबिक अस्पतालों में बेड नहीं हैं, शवदाह गृहों में बर्फ और फ्रिजर्स की कमी हो गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news