Monday, July 14, 2025

इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी को लगा करियर का पहला बड़ा झटका, फॉर्म पर उठे सवाल

- Advertisement -

नई दिल्ली : इंग्लैंड अंडर-19 और भारत अंडर-19 की टीमों के बीच 2 मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज शुरू हो गई है. लेकिन इस सीरीज के पहले मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी कुछ खास नहीं कर सके. वह इस मैच की पहली पारी में सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे.

इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरने वाले 14 साल के भारतीय सनसनी वैभव सूर्यवंशी के लिए यूथ टेस्ट सीरीज की शुरुआत उतनी शानदार नहीं रही. इंग्लैंड अंडर-19 और भारत अंडर-19 के बीच बेकेनहैम में खेले जा रहे पहले यूथ टेस्ट मैच की पहली पारी में सूर्यवंशी सस्ते में पवेलियन लौट गए. वैभव सूर्यवंशी के पिछले प्रदर्शनों को देखते हुए क्रिकेट फैंस को उनसे एक बड़ी उम्मीद की, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला.

वैभव सूर्यवंशी के साथ पहली बार हुआ ऐसा

बेकेनहैम के केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले यूथ टेस्ट के पहले दिन वैभव सूर्यवंशी ने भारत अंडर-19 की पारी में आक्रामक अंदाज में शुरुआत करने की कोशिश की. लेकिन उनकी पारी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी और वह 14 रन बनाकर आउट हो गए. यह उनके लिए एक निराशाजनक पल रहा, क्योंकि इस दौरे पर ये पहला मौका था जब वह 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सके. इससे पहले उन्होंने इस दौरे पर हर एक पारी में 30 से ज्यादा रन बनाए थे.

बता दें, वैभव सूर्यवंशी के यूथ टेस्ट करियर का ये तीसरा मैच है. इससे पहले उन्होंने 2 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ खेले थे. उन दो मैचों में उन्होंने 108 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक भी शामिल है. जो भारत की ओर से यूथ टेस्ट में लगाया गया सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी है.

यूथ वनडे में सूर्यवंशी का जलवा

वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई यूथ वनडे सीरीज में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था. इस दौरान उन्होंने 52 गेंदों में शतक जड़कर सबसे कम उम्र में यूथ वनडे शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इसके अलावा उन्होंने एक मैच में 31 गेंदों में 86 रन भी बनाए और भारत को 3-2 से सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई. लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में उनकी शुरूआत कुछ खास नहीं रही. हालांकि, वह आने वाली पारियों में वह दमदार वापसी करना चाहेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news