Chirag Paswan : केंद्रीय मंत्री का पद संभाल रहे एलजेपी (आर ) के युवा नेता चिराग पासवान ने अब बिहार चुनाव में अपने ही गठबंधन की सरकार पर निशाना साधा है . चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व और कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि आखिर और कितने बिहारी हत्याओं की भेंट चढेंगे.
Chirag Paswan ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
शनिवार को चिराग ने एक ट्वीट किया जिसमें बिहार पुलिस की कार्यशैली पर बड़े सवाल उठाए और पूछा कि अभी और कितने बिहारी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे.
बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे ?
समझ से परे है कि बिहार पुलिस की जिम्मेदारी क्या है?
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) July 12, 2025
बिहार में अपनी ही सरकार को घेर रहे हैं चिराग
बिहार में एनडीए की सरकार है और चिराग पासवान एनडीए का हिस्सा भी हैं लेकिन आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना अलग गणित बिठा रहे चिराग पासवान वोट बैंक को साधने के लिए लचर प्रशासनिक रवैये से परेशान पब्लिक की तरफ से आवाज उठा रहे हैं. चिराग आपराधिक घटनाओं पर अपनी ही सरकार को लगातार घेर रहे हैं.
चिराग पासवान का ये ट्वीट अब राजनीतिक गलियारों मे चर्चा का विषय बना हुआ है. जो सवाल विपक्ष उठा रहा था अब वही सवाल चिराग पासवान ट्वीट कर रहे हैं.उन्होंने लिखा है कि “बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे? समझ से परे है कि बिहार पुलिस की जिम्मेदारी क्या है?”
बिहार में आये दिन हो रही है हत्यायें
बिहार में अपराध का रेट कभी कम नहीं रहा है लेकिन चुनावी माहौल में इन घटनाओं को विपक्ष ने अपना हथियार बना लिया है. प्रदेश में लगातार हत्याओं के साथ-साथ अन्य आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. एक सप्ताह के भीतर राजधानी पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या, दानापुर में स्कूल संचालक की हत्या, दो दिन पहले पटना जिले में ही बालू कारोबारी रमाकांत यादव की हत्या और शुक्रवार की रात पटना में तृष्णा मार्ट के मालिक विक्रम झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
चिराग ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाये सवाल
प्रदेश में एक के बाद एक हो रही हत्या की वारदातों को लेकर चिराग पासवान ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. ये पहला मौका नहीं है, जब चिराग पासवान ने अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाये हैं. इससे पहले मुजफ्फरपुर में दलित बच्ची से हुई रेप की घटना और पीएमसीएच में समय पर इलाज ना मिलने को लेकर भी चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर जम कर हमला किया था. चिराग पासवान ने बच्ची की मौत को पूरे सिस्टम का फेलियोर बताया था.
चिराग पासवान को लेकर बिहार में है अंडर करेंट
आने वाले विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली है. लोकजनशक्ति पार्टी के प्रमुख होने को नाते चिराग पासवान दिल्ली छोड़ बिहार में डेरा जमाये हैं और जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. माना जा रहा है कि बिहार में एनडीए के सभी नेताओं की बीच चिराग पासवान ने अपनी अच्छी पकड़ बन ली है. कयास ये भी लगाये जा रहे हैं कि चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री का पद छोड़ बिहार में विधानसभा का चुनाव भी लड़ सकते हैं. चिराग पासवान लगातार जनसभाएं कर रहे हैं. अब तक आरा, राजगीर, छपरा में उनकी रैलियां हो चुकी हैं. चिराग पासवान टिकट बंटबारे से पहले अपनी ताकत दिखाने में लगे हैं.