Saturday, July 12, 2025

लखीसराय: दोहरे हत्याकांड में ढोल के साथ इश्तेहार, नहीं तो कुर्की

- Advertisement -

लखीसराय के पिपरिया थाना क्षेत्र में हुए चर्चित दोहरे हत्याकांड के फरार आरोपियों के खिलाफ लखीसराय पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके घरों पर ढोल-नगाड़ों के साथ इश्तेहार चिपकाया। यह कार्रवाई पिपरिया थाना अध्यक्ष उज्ज्वल कुमार के नेतृत्व में औलीपुर गांव में की गई।

इश्तेहार के जरिए चेतावनी, 3 दिन में आत्मसमर्पण का अल्टीमेटम

पुलिस ने गांव में ढोल-बाजे के साथ मार्च करते हुए लोगों को आरोपियों के खिलाफ जारी कार्रवाई की जानकारी दी। साथ ही फरार अभियुक्तों के परिजनों को चेतावनी दी गई कि नामजद आरोपी तीन दिनों के भीतर आत्मसमर्पण करें, अन्यथा उनकी चल-अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया जाएगा।

इन आरोपियों के खिलाफ हुई कार्रवाई

पुलिस ने जिन आरोपियों के खिलाफ इश्तेहार जारी किया है, उनमें माधव कुमार, मुकेश सिंह, श्याम सुंदर सिंह, राजेश राम समेत अन्य शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उनके घरों पर सार्वजनिक रूप से नोटिस चिपकाया और पूरे गांव में मुनादी कर लोगों को इस विषय में जानकारी दी।

17 जून को हुआ था दोहरा हत्याकांड

गौरतलब है कि 17 जून की रात पिपरिया थाना क्षेत्र के औलीपुर गांव में अपराधियों ने मुखिया चंदन सिंह और वार्ड सदस्य प्रतिनिधि चंदन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक मुखिया की पत्नी पलवी कुमारी ने सात लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

दो गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

पुलिस अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। थाना अध्यक्ष उज्ज्वल कुमार ने स्पष्ट किया है कि अगर आरोपी तय समय सीमा के भीतर आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news