नोएडा सेक्टर-8 स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में पेंट बनाने के दौरान मिक्सिंग बाल्टी में बृहस्पतिवार दोपहर बाद ब्लास्ट हो गया। केमिकल रिएक्शन से हुए ब्लास्ट में दस कर्मचारी झुलस गए। इनमें पांच लोग गंभीर रूप से झुलसे। सभी को अस्पताल में ले जाया गया। इस हादसे में फैक्ट्री में आग नहीं लगी थी। पांच गंभीर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सेक्टर-8 के एफ ब्लॉक में एक केमिकल फैक्ट्री में पेंट बनाने का काम होता है। फैक्ट्री में बृहस्पतिवार दोपहर करीब तीन बजे के बाद कई कर्मचारी काम कर रहे थे। रोजाना की तरह कर्मचारी पेंट में थिनर मिलाकर अन्य रंग का पेंट बना रहे थे।
इस दौरान कर्मचारियों ने 30 लीटर की एक बाल्टी में अधिक केमिकल डालकर अन्य केमिकल भी मिला दिया। इस कारण केमिकल रिएक्शन से बाल्टी में ब्लास्ट हो गया।
इससे मौके पर अफरातफरी मच गई और वहां काम कर रहे आशीष, राकेश, अर्जुन, अखिलेश, अजय, सरिता, राजेश, अखिलेश, कन्हैया कुमार व अंकित झुलस गए। इसमें राजेश, अखिलेश, कन्हैया, अजय के साथ एक अन्य 20 प्रतिशत से अधिक झुलसा। कर्मचारियों का हाथ, चेहरा, पेट और पैर केमिकल ब्लास्ट से चपेट में आ गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे का कहना है कि अधिक केमिकल मिलाने के कारण ब्लास्ट हुआ। कुछ कर्मचारी झुलस गए, लेकिन कंपनी में कोई आग नहीं लगी थी। विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है।
फैक्ट्री में ब्लास्ट होने के बाद मौके पर पुलिस की टीम के साथ-साथ दो दमकल गाड़ियां भी पहुंचीं। हालांकि आग नहीं लगी थी, इस कारण दमकल गाड़ियां मौके पर खड़ी रहीं।
इसके बाद झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए तीन एंबुलेंस को बुलाया गया और जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद दो एंबुलेंस पांच गंभीर रूप से झुलसे लोगों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले गई।