Friday, July 11, 2025

वर्ल्ड रिकॉर्ड: आयरलैंड के Curtis Campher ने 5 गेंदों में झटके 5 विकेट, पुरुष क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा

- Advertisement -

आयरलैंड के ऑलराउंडर कर्टिस कैंफर ने गुरुवार को इतिहास रच दिया। वह पुरुषों के पेशेवर क्रिकेट में लगातार पांच गेंदों पर पांच विकेट झटकने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। कैंफर ने इंटर-प्रोविंशियल टी20 ट्रॉफी में नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ मुंस्टर रेड्स के लिए खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 2.3 ओवर में 16 रन देकर पांच विकेट झटके।

कैंफर ने अपने दूसरे और तीसरे ओवर में किया कमाल

कैंफर ने अपने दूसरे ओवर की आखिरी दो गेंद और तीसरे ओवर की शुरुआती तीन गेंद पर लगातार पांच विकेट लिए। 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक वक्त वॉरियर्स का स्कोर 87 रन पर पांच विकेट था। इसके बाद पूरी टीम 88 रन पर सिमट गई। ईएसपीएन के मुताबिक, कैंफर ने पारी के 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जेरेड विल्सन को क्लीन बोल्ड किया। फिर आखिरी गेंद पर ग्राहम ह्यूम को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। 

अपने अगले ओवर यानी अपने तीसरे और पारी के 14वें ओवर में की पहली गेंद पर कैंफर ने हैट्रिक पूरा किया। उन्होंने एंडी मैकब्राइन का विकेट हासिल किया। कैंफर ने उन्हें डीप मिडविकेट पर कैच कराया। इसके बाद ओवर की दूसरी गेंद पर कैंफर ने रॉबी मिलर को विकेटकीपर के हाथों कैच कराया। फिर तीसरी गेंद पर जोश विल्सन को क्लीन बोल्ड कर लगातार पांच गेंदों में पांच विकेट झटकने की खास उपलब्धि हासिल की।

कैंफर चार गेंद में झटक चुके हैं चार विकेट

कैंफर पहले ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में चार गेंदों में चार विकेट हासिल कर चुके हैं। हालांकि, पुरुष और महिला क्रिकेट को मिला दें तो कैंफर यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी नहीं हैं। उनसे पहले जिम्बाब्वे की महिला खिलाड़ी केलिस निधलोवु ने साल 2024 में घरेलू टी20 टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे अंडर-19 के लिए खेलते हुए ईगल्स विमेंस के खिलाफ ऐसा ही किया था।

आयरलैंड के लिए कैंफर का टी20 करियर

आयरलैंड के लिए 61 टी20 की 52 पारियों में कैंफर ने अब तक 125.37 के स्ट्राइक रेट से 924 रन बनाए हैं। इनमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने टी20 में 31 विकेट भी लिए हैं। 25 रन देकर चार विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। मैच के बाद कैंफर ने कहा, 'ओवर बदलने की वजह से मुझे सच में समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है। मैं बस अपनी लाइन लेंथ पर टिका रहा और चीजों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और खुशकिस्मती से अच्छी गेंदबाजी कर पाया।'

छठा विकेट भी ले लेते कैंफर? पढ़ें उनका जवाब

जब उनसे पूछा गया कि अगर कोई और बल्लेबाज मैदान पर आता तो क्या वह छठा विकेट भी ले लेते? इस पर कैंफर ने कहा, 'नहीं, मुझे नहीं लगता। रिकॉर्ड्स ऐसे ही होते हैं। अच्छा-बुरा दोनों ही स्वीकार करो।' अंगुली की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से बाहर होने के बाद यह कैंफर का दूसरा मैच था। मंगलवार को लेइनस्टर लाइटनिंग के खिलाफ अपने वापसी मैच में उन्होंने 35 गेंदों पर 57 रन बनाए थे, लेकिन गेंदबाजी नहीं की थी। गुरुवार को लगातार पांच विकेट लेने से पहले उन्होंने 24 गेंदों पर 44 रन बनाए थे।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news