Tuesday, July 22, 2025

सड़क दुर्घटना में नवविवाहित जोड़े की मौत, प्रेम और पीड़ा की एक साथ चिता बनी साक्षी

- Advertisement -

राष्ट्रीय राजमार्ग में खुर्सीपार के पास रविवार और सोमवार की दरयानी रात एक सड़क हादसे में नवविवाहित दंपती कोहका सुपेला निवासी मुकेश कुर्रे 28 साल और कमलेश्वरी कुर्रे 26 की मौत हो गई। सोमवार को मृतक नवदंपती का गमगीन माहौल में एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। दोनों की एक साथ अर्थी उठी तब तमाम लोगों की आंख नम हो गई। दो माह पहले ही इनकी शादी हुई थी। मुकेश विज्ञापन का डिजाइनर था।

जमकर हुआ हंगामा

सड़क हादसे के बाद पति-पत्नी का शव सड़क पर पड़ा रहा। पुलिस ने रास्ता से जाम को जल्द हटाने के लिए शव को एंबुलेंस से की जगह पुलिस के वाहन में ही रखकर लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल, मरच्यूरी, सुपेला रवाना किया। इसको देखकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस के अधिकारियों ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को समझाया, तब जाकर मामला शांत हुआ।

दुर्घटना उस वक्त हुई, जब नवदंपती खुर्सीपार में रहने वाली मौसी के घर से खाना खाकर अपने घर कोहका लौट रहे थे। खुर्सीपार ओवर ब्रिज नाला के समीप पावर हाउस ओवर ब्रिज के पास आईटीआई के पहले ट्रक ने दोपहिया को चपेट में ले लिया। इससे दोनों ट्रक के जद में आकर कुचल गए। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मुकेश का विवाह 9 मई 2025 को हुई थी। 9 जुलाई को दो माह पूरा होता।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news