Tuesday, July 8, 2025

पहलगाम की वादियों में मां के साथ नजर आए इम्तियाज अली, बोले- ‘मां ही असली प्रेरणा हैं’

- Advertisement -

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर अचानक हमला करके 26 लोगों का कत्ल कर दिया था। ऐसे में पर्यटक यहां जाने से पहले सोचते हैं। हालांकि मशहूर फिल्म मेकर इम्तियाज अली ने अपनी मां का जन्मदिन पहलगाम में मना कर लोगों को एक बड़ा संदेश दिया है।

इम्तियाज अली ने मनाया मां का जन्मदिन

इम्तियाज अली ने मां के जन्मदिन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि केक काटने के दौरान सभी लोगों ने एक तरह की टी-शर्ट पहनी है। टी-शर्ट पर उनकी मां की तस्वीर बनी है।

इम्तियाज अली ने शेयर किया वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टेबल पर केक रखा है और साथ में बच्चा बैठा है। इम्तियाज अली की मां केक को काट रही हैं। इम्तियाज अली के परिवार ने मां के साथ कई पोज दिए हैं। सभी लोग काफी खुश हैं। एक तस्वीर में कई सारे लोग नजर आ रहे हैं और सभी लोगों ने एक तरह की टी-शर्ट पहनी है। तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए इम्तियाज अली ने लिखा है 'मेरी मां 75 साल की हो गई हैं। उन्हें बहुत सारा प्यार। कश्मीर के पहलगाम में सभी लोगों के साथ।'

यूजर ने जताया आभार

एक यूजर ने इम्तियाज अली की मां का जन्मदिन पहलगाम में मनाए जाने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है 'एक कश्मीरी के रूप में, मैं आपको दिल से धन्यवाद देता हूं कि आपने पहलगाम को एक बार फिर बढ़ावा दिया। यह दिल तोड़ देने वाली घटना थी। इस घटना के बारे में हम लोगों ने कभी सोचा नहीं था।' इम्तियाज अली ने पहलगाम में अपनी मां का जन्मदिन मना कर लोगों को यह संदेश दिया है कि यहां अभी भी पर्यटक आ सकते हैं। कई दूसरे यूजर्स ने इम्तियाज अली की मां को जन्मदिन की बधाई दी है।

इम्तियाज अली का काम

हाल ही में इम्तियाज अली ने दिलजीत दोसांझ, नसीरुद्दीन शाह, वेदांग रैना और शरवरी के साथ अपनी अगली फिल्म का एलान किया है। हालांकि इम्तियाज ने अभी इसके टाइटल का एलान नहीं किया है। खबरें हैं कि इसे बैसाखी 2026 तक रिलीज किया जा सकता है। 

अपनी अगली फिल्म के बारे में बात करते हुए इम्तियाज ने कहा था 'तुम मेरे पास होते हो गोया, जब कोई दूसरा नहीं होता।'

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news