Tuesday, July 8, 2025

बिहार में तेजस्वी यादव को मिलेगा अखिलेश यादव का साथ,नीतीश कुमार को लेकर भी बोले बड़ी बात

- Advertisement -

Akhilesh Yadav Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. अखिलेश यादव ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि बिहार में समाजावादी पार्टी लालू यादव की पार्टी यानी आरजेडी की मदद करेगी और भाजपा को हराएगी. अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार पर भी बात की . उन्होंने कहा कि हम लोग तो नीतीश कुमार को देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे, वो मुख्यमंत्री ही बनकर रह गए और अब बीजेपी उन्हें कहीं का भी नहीं छोड़़ेगी.

Akhilesh Yadav Bihar Election: योगी सरकार पर निशाना

इस प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर भी निशाना साधा.उन्होंने मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर पर सरकार को घेरते हुए कहा कि मथुरा-वृंदावन को लेकर जनता उन्हें कभी माफ़ नहीं करेगी.योगी सरकार कॉरिडोर बनाने के नाम पर लोगो के घरों के उजाड़ रही है. सरकार छोटे व्यापारियों को उजाड़ कर कॉरिडोर के नाम पर बड़े कारोबारियों को बसा रही है. भाजपा के संगी-साथी यहां की जमीनों पर कब्ज़ा कर रहे हैं. पहले यहां के लोगों से कम कीमतों पर जमीनें ली जाती है, फिर उसे ऊंची कीमत पर बेच दिया जाता है. भाजपा आस्था को व्यापार बना रही है.अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य में जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तब भाजपा के मुआवजा घोटाले की जांच कराई जायेगी.मथुरा की गोलियां आस्था की गालियां हैं,यहां सच का रास्ता ही सनातन का रास्ता है.

कांवड़ियों के लिए बनाएंगे कॉरिडोर 

कांवडिया मार्ग पर नाम को लेकर चल रहे विवाद पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार

कावंड़ियों को धोखा देने के लिए दुकानों में चेकिंग कराते हैं. समाजवादी  पार्टी की सरकार आयेगी तो कावड़ियों केलिए अलग से कॉरिडोर बनाये जायेंगें जिससे दुकानदारों को भी कोई परेशानी नहीं होगी.

 सरकार बनी तो उन्नाव तक जायेगी मेट्रो 

सपा प्रमुख ने योगी सरकार के राज में बनी गोरखपुर लिक एक्सप्रेस वे की क्वालिटी पर सवाल उठाया . उन्होंने कहा कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस घटिया बना है. वहीं मेट्रो सेवा विस्तार को लेकर भी सपा प्रमुख ने वादे किये.अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो कानपुर मैट्रो उन्नाव तक जायेगी और लखनऊ मेट्रो बाराबंकी तक जायेगी.

आम महोत्सव में मची भगदड़ पर बोले अखिलेश 

अखिलेश यादव ने लखनउ में हुए उत्तर प्रदेश आम महोत्सव के दौरान मची भगदड़ और लूटपाट को लेकर भी योगी सरकारकी व्यवस्था पर सवाल उठाया . उन्होने कहा कि बताइये आम महोत्सव में भगदड़ मच गई, ये कैसा मैनेजमेंट है. अगर पैकेट बनाकर दिया गया होता तो भगदड़ न मचती.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news