Tuesday, July 8, 2025

महाकाल को चढ़ेगी कांवड़, श्रावण-भाद्रपद मास में जानें किस मार्ग से करना होगा प्रवेश

- Advertisement -

उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर मे श्रावण-भाद्रपद मास की दर्शन व्यवस्था लगभग तय हो गई है। मंदिर में कहां से श्रद्धालुओं के सामान्य, शीघ्र दर्शन होंगे तथा कांवड़ यात्रियों के लिए कहां से प्रवेश होगा ऐसे सवालों के साथ ही श्रावण सोमवार व अन्य दिनों पर भस्म आरती का समय क्या होगा, कांवड़ यात्री किस गेट से बाबा महाकाल को जल चढ़ा पाएंगे, कहां पेयजल की व्यवस्था होगी कहा जूता स्टैंड बनाया जाएगा। आपके ऐसे ही सभी सवालों के जवाब इस समाचार से आपको मिल जाएंगे।

किन भक्तों को कहां से मिलेगा प्रवेश

सामान्य दर्शनार्थी: आम भक्तों को श्री महाकाल महालोक के नंदी द्वार से प्रवेश दिया जाएगा। यहां से श्रद्धालु मानसरोवर फैसिलिटी सेंटर से महाकाल टनल के रास्ते मंदिर परिसर से होते हुए कार्तिकेय व गणेश मंडपम से भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे। पश्चात निर्माल्य द्वार तथा नए आपातकालीन द्वार से बाहर निकलेंगे। श्रद्धालुओं हेतु जल अर्पण की व्यवस्था श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप और कार्तिकेय मंडपम में जलपात्र के माध्यम से रहेगी।
शीघ्र दर्शन: भगवान महाकाल के शीघ्र व सुविधाजन दर्शन के लिए 250 रुपये के शीघ्र दर्शन टिकट वाले दर्शनार्थियों को गेट नं. 1 तथा 4 से प्रवेश मिलेगा।

सोमवार को 12 से 4 बजे तक चार नंबर गेट रहेगा बंद

श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश गेट क्रमांक चार को श्रावण-भादो महीने के सोमवार को दोपहर मे बंद रखा जाएगा। प्रति सोमवार को सवारी निकलने तक दोपहर 12 से सांय 4 बजे तक चार नंबर गेट से प्रवेश बंद रखा जाएगा। इस दिन टिकट वाले श्रद्धालुओं को भी एक नंबर गेट से ही प्रवेश दिया जाएगा। इसी तरह बड़ा गणेश मंदिर के सामने अतिक्रमण को लेकर अब यहां नगर निगम, पुलिस और मंदिर कर्मचारियों की टीम को स्थाई रूप से बैठाया जाएगा। जिससे सड़क के दोनों ओर दुकानें लगाकर अतिक्रमण नही हो सके।

भस्म आरती पर मंदिर के पट खुलने का समय

श्रावण-भादौ मास में प्रतिदिन भगवान श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती 11 जुलाई से 18 अगस्त तक प्रात:कालीन पट खुलने का समय प्रात: 3 बजे होगा। प्रत्येक सोमवार को भस्म आरती का समय प्रात: 2.30 बजे होगा। भस्म आरती प्रतिदिन प्रात: 3 से 5 बजे तक और प्रत्येक सोमवार को 2.30 से 4.30 बजे तक होगी। इसी तरह 19 अगस्त से पट खुलने का समय पूर्ववत होगा। श्रावण-भादौ मास में भस्म आरती में कार्तिकेय मण्डपम की अन्तिम तीन पंक्तियों से श्रद्धालुओं के लिये चलित भस्म आरती दर्शन की व्यवस्था रहेगी।

कावड़ यात्रियों की व्यवस्था

श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण-भादौ मास में अत्यधिक संख्या में कावड़ यात्री बाबा महाकाल को जल अर्पण करने हेतु पधारते हैं। श्रावण मास में आगन्तुक कावड़ यात्रियों के जल अर्पण की व्यवस्था कावड़ यात्रियों को अनुमति उपरांत मंगलवार से शुक्रवार द्वार क्रमांक 4 से प्रवेश की व्यवस्था निर्धारित रहेगी। शनिवार, रविवार व सोमवार को आने वाले कावड़ यात्रियों को सामान्य दर्शनार्थियों की तरह निर्धारित मार्ग से प्रवेश रहेगा। सम्पूर्ण सवारी मार्ग पर सी.सी.टी.व्ही., पी.ए. सिस्टम, बेरिकेटिंग, सफाई व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, जल की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। सवारी के दौरान शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये जिला प्रशासन से कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को पाबन्द किया जायेगा। 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news