Monday, July 7, 2025

नालंदा में डबल मर्डर से सनसनी, मामूली विवाद में किशोर-युवती की सिर में गोली मारकर हत्या

- Advertisement -

Bihar Crime: बिहार में इन दिनों आप​राधिक घटनाएं चरम पर है। बैखाफ बदमाश सरेआम घूम रहे है। आम जनता में डर का माहौल बना हुआ है। बीते दिनों पटना में हुई एक बिजनेसमेन की हत्या का मामला अभी शांत नहीं हुआ और एक नई घटना सामने आई है। नालंदा में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। मामूली विवाद के बाद रविवार (6 जुलाई, 2025) की रात हथियारबंद बदमाशों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतकों में एक 20 वर्षीय युवती और एक 16 वर्षीय किशोर शामिल है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने दोनों को करीब से सिर में गोली मारी है। इस घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

दोनों के सिर में मारी गोली, मौके पर ही मौत

घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव के पासवान टोला की है। मृतकों की पहचान 15 वर्षीय अन्नु कुमारी, पिता ओमप्रकाश पासवान, और 16 वर्षीय हिमांशु कुमार, पिता संतोष पासवान, के रूप में हुई है। हमलावरों ने दोनों को बेहद करीब से सिर में गोली मारी। अन्नु को सिर के पिछले हिस्से में और हिमांशु को सिर के अगले हिस्से में गोली लगी, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

कीर्तन में बच्चों के विवाद से फैली हिंसा

परिजन रंजन कुमार ने बताया कि गांव में अखंड कीर्तन का आयोजन हो रहा था। इसी दौरान बच्चों का दूसरे टोला के बच्चों से किसी बात पर विवाद हो गया। इसी विवाद में आक्रोशित होकर दूसरे टोले के लोग हथियार लेकर पासवान टोला में घुस आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में अन्नु और हिमांशु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव फैल गया और लोग दहशत में घरों में दुबक गए।

पोस्टमार्टम पर विवाद, सड़क जाम

घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शव लेकर गांव लौटने लगे। पुलिस के पोस्टमार्टम कराने की बात कहने पर परिजन भड़क गए और सुभाष पार्क के पास अस्पताल चौक-बड़ी पहाड़ी मार्ग पर शवों को स्ट्रेचर पर रखकर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस ने सात को हिरासत में लिया

घटना की जानकारी मिलते ही दीपनगर थाना पुलिस और सदर डीएसपी नूरुल हक मौके पर पहुंचे। डीएसपी ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात लोगों को हिरासत में लिया है। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। डीएसपी ने बताया कि हत्या के पीछे विवाद की वजह स्पष्ट है और मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news