Monday, July 7, 2025

मोहर्रम पर मातम: चाकू से हमला कर युवक की हत्या, इलाके में फैली सनसनी

- Advertisement -

शहडोल। कोतवाली थाना क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने स्थानीय निवासियों में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। बीती रात मोहर्रम के मौके पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 8 बजे पुरानी बस्ती में ताजिया देखने गए 19 वर्षीय देवराज वंशकार के साथ कुछ युवकों का विवाद हो गया। इस विवाद के दौरान चार अज्ञात बदमाशों ने देवराज पर जानलेवा हमला किया। हमले में चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचाया। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान सोमवार की सुबह 8:00 बजे देवराज ने दम तोड़ दिया।

देवराज के पिता नरेंद्र वंशकार ने कहा कि मेरा बेटा मेकैनिक का काम करता था और मोहर्रम देखने के लिए घर से निकला था। उन्होंने आरोप लगाया गया कि वारदात के समय देवराज अपने दोस्तों के साथ था और एक युवक से हल्की सी टकराहट के बाद मामला बढ़ गया। उसके दोस्त सोहिल ने कहा कि हम सब साथ में थे। अचानक चार युवकों में से एक ने चाकू निकाल लिया और देवराज पर हमला कर दिया। हम सब घबरा गए और मदद के लिए दौड़ पड़े। पुलिस ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि वे सभी अज्ञात आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। बदमाशों की जल्द पहचान कर ली जाएगी स्थानीय निवासियों ने भी पुलिस से अपील की है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news