Monday, July 7, 2025

नकली बीज पर सख्त हुए शिवराज सिंह, खेत में उतरकर जताई नाराजगी

- Advertisement -

भोपाल: मध्य प्रदेश में किसानों को घटिया और अमानक बीज दिए जाने की गड़बड़ी का शिकार केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के संसदीय क्षेत्र के किसान ही हो गए. गंजबासौदा दौरे के दौरान केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद किसानों के खेतों में पहुंचे और देखा कि बीजों का अंकुरण ही नहीं हुआ. केन्द्रीय मंत्री ने मामले की जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

मंत्री ने खेत में पहुंचकर देखी स्थिति

केन्द्रीय कृषि मंत्री विदिशा संसदीय क्षेत्र में दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान जब वे गंजबासौदा पहुंचे तो केन्द्रीय मंत्री से किसानों ने अमानक बीज की शिकायत की. इसके बाद मंत्री खेतों में पहुंचे और खुद खेत से बीज निकालकर देखे. इस दौरान कई बीज बिना अंकुरण के और सड़े हुए मिले.

चर्चा के दौरान किसान ने बताया कि उन्होंने 7 बीघा में सोयाबीन की फसल के लिए 2 क्विंटल बीज बोया था, लेकिन यह पैदा ही नहीं हुआ. किसानों ने बताया कि इस तरह का धोखा यहां कई किसानों के साथ हुआ है. कई किसानों ने दूसरी बार नया बीज लेकर बुआई कराई है.

केन्द्रीय मंत्री बोले जांच कराएंगे

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि "कई किसानों की शिकायत के बाद वे यहां खुद खेत में आए हैं. इन किसानों की खेती बबार्द हो गई. कृषि मंत्री के तौर पर मैंने खुद बीज खोदकर देखे हैं, कई बीजों में अंकुरण नहीं हुआ है. यह किसान के साथ धोखा है. इसकी जांच कराई जाएगी कि यह बीज कहां से आया और किसने यह दिया है. जिसने यह घटिया बीज दिया है. उसके खिलाफ जांच कर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर ऐसी स्थिति बनी है कि बीज का अंकुरण नहीं हुआ है. कई जिलों में ऐसी स्थिति है.

दमोह में किसानों ने किया था हंगामा

उधर कुछ समय पहले दमोह जिले में भी किसानों ने बीज निगम द्वारा अमानक बीज दिए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था. दमोह जिले से 219 क्विंटल सोयाबीन बीज लैब में जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें से 87 क्विंटल अमानक पाया गया था, लेकिन लापरवाही के चलते किसानों को अमानक बीज भी बांट दिया था.

 

ट्रेन की जनरल बोगी में पहुंचे शिवराज

बता दें रविवार सुबह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पंजाब मेल एक्सप्रेस से गंजबासौदा पहुंचे. जहां वे ट्रेन की जनरल बोगी में गए, लेकिन वहां उनको जगह मिली. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने यात्रा कर रहे यात्रियों से बात की, उनकी परेशानियों को जाना. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं इस बारे में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनरल बोगियों में यात्रियों से बात करके उनकी परेशानियों का पता चला.

साथ ही उन्होंने कहा कि जनता के हर प्रतिनिधि को जनरल ही होना चाहिए. हम खान नहीं है, हम आम हैं. उनकी तकलीफों के बीच जाकर ही परेशानियों का पता चलता है. बतादें ट्रेन से उतरकर केंद्रीय मंत्री ने सबसे पहले गंजबासौदा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news