नई दिल्ली। वैभव सूर्यवंशी के साथ ही युवा विहान मल्होत्रा के शतक के चलते भारतीय अंडर-19 टीम ने यूथ वनडे सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है। भारत की युवा टीम ने इंग्लैंड अंडर-19 को चौथे वनडे मैच में 55 रन से रौंदा।
वैभव को तो आईपीएल ऑक्शन के बाद से ही पूरा देश जानने लगा है, लेकिन अब क्रिकेट के गलियारों में विहान मल्होत्रा के नाम की भी चर्चा हो रही है। क्रिकेट प्रेमी जानना चाहते हैं कि आखिर यह बल्लेबाज कौन है।
110 गेंदों पर जड़ दिया शतक
3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विहान ने 106.61 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 121 गेंदों पर 129 रन कूट दिए। अपनी इस पारी में 18 साल के विहान ने 15 चौकों के साथ ही 3 छक्के भी जड़ दिए। उन्होंने वैभव के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 219 रन की पार्टनरशिप की। वैभव के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में विहान भी कैच आउट हो गए। विहान ने 110 गेंदों पर शुभमन गिल की स्टाइल में जश्न मनाया।
विहान मल्होत्रा के बारे में
विहान मल्होत्रा का जन्म 1 जनवरी 2007 को पंजाब के पटियाला में हुआ। विहान पंजाब के लिए जूनियर क्रिकेट खेलते हैं। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज मध्यक्रम में बैटिंग करता है। इतना ही नहीं वह समय-समय पर गेंदबाजी भी करते हैं। वह पंजाब की अंडर-16 टीम के लिए खेल चुके हैं। अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चहते ही उन्होंने भारत की अंडर-19 टीम में जगह बनाने में सफलता हासिल की।
55 रन से जीता मुकाबला
मुकाबले की बात करें तो भारतीय अंडर-19 टीम ने यूथ वनडे सीरीज के चौथे मैच में इंग्लैंड अंडर-19 को 55 रन से हराया। वैभव सूर्यवंशी (143) और विहान मल्होत्रा (129) के शतक की मदद से भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 363 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड अंडर-19 टीम 308 रन ही बना सकी। रॉकी फ्लिंटॉफ ने 107 रन बनाए, लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं थे। सीरीज का आखिरी मुकबला 7 जुलाई को खेला जाएगा।