Sunday, July 6, 2025

नई कार की ‘जल समाधि’: ड्राइवर ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबाया, सीधे गंगा में उतर गई गाड़ी!

- Advertisement -

Ganga River New Car  :  पटना से एक हैरान कर देने वाली खबर है. यहां एक दंपति को गंगा नदी के किनारे कार चलाना बहुत महंगा पड़ गया. बताया जा रहा है कि कार चलाने के वक्त ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पैर चले जाने के कारण नई नवेली कार सीधे गंगा नदी में चली गई. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस पूरी घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Ganga River New Car : नई कार को मिली जल समाधि 

मिली जानकारी के अनुसार, पटना के दीघा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम छह बजे के करीब गंगा नदी के किनारे अचानक तब हडकंप मच गया, जब एक नई कार स्पीड में गंगा नदी में समा गई. इस घटना को देखकर लोगों में हडकंप मच गया. आनन-फानन में लोग मौके पर एकत्र हो गए. इसके बाद दो युवकों ने जान पर खेलकर कम वक्त में ही कार के अंदर मौजूद दंपति को बाहर निकाला.

अनियंत्रित कार सीधे नदी में समाई 

सीडीपीओ दिनेश कुमार पांडे ने बताया कि शुक्रवार की शाम छह बजे के करीब दीघा थाना क्षेत्र में मीनार घाट के पास पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के रहने वाले आदित्य प्रकाश अपनी पत्नी के साथ कार से जा रहे थे. इसी बीच में उनकी कार अनियंत्रित हो गई और गंगा नदी में समा गई. आसपास के लोगों को कहना है कि जिस जगह पर कार थी, वहां पर गहराई बहुत ज्यादा थी.

लाइफ जैकेट की मदद से बची जान

वहां पर 40 से 50 फीट पानी है. हादसे के वक्त कार का शीशा बिल्कुल बंद था. एयर टाइट होने की वजह से कार थोड़ी देर ऊपर ही रही. इसी बीच में स्थानीय नाविकों विशेष रूप से राहुल और आशू नाम के युवकों के द्वारा बहादुरी का परिचय देते हुए दोनों दंपति को मोटर बोर्ड से लाइफ जैकेट की सहायता से तत्काल रेस्क्यू किया गया.

दो युवकों ने बचाई पति-पत्नी की जान

एसडीपीओ ने बताया कि इन दोनों ही युवकों ने एक मिनट के अंदर पूरे रेस्क्यू को कर लिया. दोनों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. रात हो जाने के कारण कार नहीं निकल पाई है. कार को निकाला जाएगा. स्थानीय नाविकों ने काफी बहादुरी का परिचय दिया है. इनको पुरस्कृत करने के लिए भी अनुशंसा की जाएगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news