Tuesday, January 27, 2026

छपरा- जहरीली शराब पीडितों को मुआवजा दिलाने के लिए सड़क से संसद तक होगी लड़ाई-बीजेपी

पटना

अभिषेक झा, ब्यूरोचीफ

बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत पर विपक्ष हमलावर है. विधानसभा में सत्ता पक्ष से कोई माकूल जवाब ना मिलने पर बीजेपी का एक दल नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के नेतृत्व में छपरा के छपिया और विनपुरिया में मृतकों के परिवार से मिलने पहुंचा. विजय सिन्हा के साथ बीजेपी नेता सम्राट चौधरी और पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी थे. ग्राउंड जीरे पर पहुंचे बीजेपी के नेताओं ने पीडितों के परिवारों से बात की. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने पत्रकारों से कहा कि लोग खुलकर बता रहे है कि मौतें कैसे हो रही हैं. विपक्ष पीडितों को मुआवजा दिलवाने के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई जारी रखेगा. हलांकि आपको बता दे कि शराबबंदी कानून में मुआवजे का प्रावधान नहीं है और ये वही शराबबंदी कानून है जिसे सत्ता में नीतीश कुमार के साथ मिलकर बीजेपी ने पास करवाया था.

विधान सभा में गुरुवार का दिन भी जहरीली शराब से हुई मौतों के नाम ही रहा. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोपों प्रत्यारोपों का दौर चलता रहा. सीएम नीतीश कुमार ने तो यहां तक कह दिया कि जो पीयेगा वो मरेगा. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रटे-रटाये अंदाज में कहा कि बीजेपी बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों पर मुखर है लेकिन गुजरात में हुई मौतों पर खामोश है.
दिन भर शराबबंदी कानून को लेकर बहस जारी रही. इस बीच जहरीली शराब से हुई मौतों के आंकड़ा 40 तक पहुंच गया. अभी भी अस्पताल में भर्ती कई लोगों की हालत गंभीर है. आंकड़ा बढ़ने की संभावना बनी हुई है.

Latest news

Related news