Monday, July 7, 2025

बिहार में तीसरा मोर्चा तैयार करेगा AIMIM,चुनाव से पहले सामने आया ओवैसी का प्लान ‘बिहार’

- Advertisement -

Third Front in Bihar :  बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने हिसाब से चुनावी तैयारियां करती दिखाई दे रही हैं. इस बार के चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के अलावा भी कुछ पार्टियां अपना दांव आजमाती दिखाई देंगी. इनमें से एक पार्टी है एआईएमआईएम (AIMIM). बिहार में एआईएमआईएम के प्रदेशाध्यक्ष अख्तरुल ईमान का कहना है कि उनकी पार्टी अब तीसरे मोर्चे की तैयारी कर रही है.

Third Front in Bihar:महागठबंधन से नहीं मिला जवाब तो…

दरअसल असदुद्दीन औवैसी ने हाल ही में बिहार में चुनाव लड़ने के लिए महागठबंधन की ब़ड़ी पार्टी राजद से बात की थी और महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही थी, लेकिन ओवैसी का कहना है कि महागठबंधन की तरफ से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है. ऐसे में अब वो राज्य में तीसरा मोर्चा तैयार करने की तैयारी कर रहे हैं. ओवैसी  की पार्टी ने नया पैंतरा चलते हुए अब तीसरा मोर्चा तैयार करने की बात कहकर सियासी हलचल मचा दी है.

तीसरे फ्रंट पर क्या बोली AIMIM

बिहार में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने हालांकि ये तो नहीं बताया कि अगर उनका तीसरा मोर्चा बनता है तो इसमें कौन कौन सी पार्टी आयेगी. पार्टी का कहना है कि आने वाले समय में पत्ते खोले जायेंगे.

वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर AIMIM को भी एतराज

बिहार में चुनाव आयोग के द्वारा शुरु किये गये वोटर लिस्ट पुणरीक्षण पर ऐतराज जताते हुए ईमान ने कहा कि इस सिलसिले में  पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल दो दिन में  चुनाव आयोग से मुलाकात  करेगा और पूरे मामले में अपना विरोध दर्ज करायेगा.

पिछले दरवाजे से CAA/NRC लागू करने का कवायद ! 

टीएमसी की ही एआईएमएईएम ने भी ठीक चुनाव से पहले शुरु हुए वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर आपत्ति जताते हुए इसे पिछले दरवाजे से CAA/NRC लागू करने की कवायद करार दिया है. आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के रास्ते ये लोग चुपके से एनआरसी की तरह काम करना चाह रहे हैं, ताकि वोटर लिस्ट से दलित, महादलित और अल्पसंख्यकों के नाम हटाये जा सके. एआईएमएईएम ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी खेल करने की कोशिश की जा रही है लेकिन यहां इसे सफल होने नहीं दिया जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news