Saturday, July 12, 2025

श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का तोहफा: पुरी रथयात्रा स्पेशल ट्रेनें शुरू, जेब पर नहीं पड़ेगा ज्यादा बोझ

- Advertisement -

Rathyatra Special Train: पुरी में होने वाले रथयात्रा को लेकर रेलवे ने बस्तर के श्रृद्धालुओं को बड़ी सौगात भले दी हो लेकिन बस्तरवासी इसका फायदा फिलहाल नहीं उठा रहे हैं। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए रथ यात्रा अवधि के दौरान पुरी तक दो ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

ट्रेन में 600 के करीब सीट

इस दौरान मिलने वाली यह सुविधा 5 जुलाई को दूसरी बार सेवा मिलेगी। रेलवे के इस इस फैसले से बस्तर के लोगों में काफी उत्साह है। अच्छी बात यह है कि इस ट्रेन के लिए रेलवे ने सिर्फ 540 रुपए किराया रखा है। इसके साथ ही ट्रेन में 600 के करीब सीट है।

पहले दौरे में बस्तर से चढ़े सिर्फ 30 श्रृद्धालु: वरिष्ठ रेल मंडल वाणिज्य प्रबंधक के. संदीप और स्टेशन मास्टर श्याम सुंदर चंद्रा ने बताया कि जगदलपुर-पुरी ट्रेन स्पेशल 26 जून व 5 जुलाई जगदलपुर से सुबह 9 बजे रवाना होगी और अगले दिन देर रात करीब 1.15 बजे पुरी पहुंचेगी।

वहीं वापसी में पूरी-जगदलपुर ट्रेन 7 जुलाई को पुरी से रात 12.45 बजे निकल कर उसी दिन दोपहर 4.45 बजे जगदलपुर पहुंचेगी। स्टेशन मास्टर का कहना है कि शायद यह जानकारी ज्यादा लोगों तक पहुंची नहीं है। नहीं तो बड़ी संख्या में श्रृद्धालु यहां से रवाना होते हैं।

इन 31 जगहों पर रूकेगी यह ट्रेन

Rathyatra Special Train: कोटपार रोड, जयपुर, कोरापुट, दमनजोड़ी, लक्ष्मीपुर रोड, टिकिरी, रायगढ़ा, पार्वतीपुरम टाउन, पार्वतीपुरम, बोब्बिली, विजयनगरम, चीपुयुपल्ली, सिगदम, पोंडूरू, श्रीकाकुलम रोड, तिलारू, कोटाबोमाली, नौपाड़ा, पलासा, मंदासा, सोमपेटा, इच्छापुरम, ब्रह्मपुर, छत्रपुर, गंजाम, खलीकोट, बालूगांव, कालूपराघाट, निराकारपुर, कालीपदर रोड, आरगुल समेत जगदलपुर-पुरी स्टेशनों के बीच हरिपुरग्राम, साखीगोपाल।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news