Saturday, July 5, 2025

फरीदाबादवासियों को मिलेगी राहत, सड़क निर्माण कार्य की तैयारी पूरी

- Advertisement -

तिगांव। तिगांव से जुन्हेड़ा व तिगांव से बुखारपुर को जाने वाली सड़कों को बनाने के लिए मार्केटिंग विभाग ने टेंडर लगा दिया है। इसके लिए मन्नत कंस्ट्रक्शन कंपनी आगे आई है। बोर्ड द्वारा दो जून और 12 जून को टेंडर लगाए लेकिन किसी भी ने रुचि नहीं दिखाई। इस वजह से 26 जून यानी बृहस्पतिवार को तीसरी बार टेंडर लगाए गए थे। इस बार एक ही एजेंसी आगे आई, इसलिए उसे ठेका दिया जाना लगभग तय है। अब अगले महीने सड़क निर्माण शुरू होने की उम्मीद है। बता दें दैनिक जागरण में तीन दिन पहले प्रकाशित खबर को प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने गंभीरता से लिया। इस बारे में तुरंत बोर्ड के अधिकारियों से बात की और नाराजगी जताई। स्पष्ट कहा कि दोनों सड़कों का काम अगले महीने शुरू हो जाना चाहिए। ज्ञात रहे इन दोनों सड़कें बनवाने के लिए मंत्री ने मुख्यमंत्री से आग्रह कर 1.42 करोड़ का बजट स्वीकृ़त कराया था। यह सड़कें तो कई महीने पहले बन जाती लेकिन ग्रामीण चाहते थे कि आबादी वाली जगह इसे सीमेंटेड बनाया जाए जबकि टेंडर में इंटरलाकिंग टाइलें थीं।

इस बारे में सरपंच और ग्रामीण मंत्री राजेश नागर से मिले थे। मंत्री ने ग्रामीणों के आग्रह पर टेंडर कैंसिल कराया और सीमेंटेड सड़क बनाने के लिए दोबारा बजट स्वीकृत कराया। इसलिए इस सड़क निर्माण में देरी हुई।

ग्रामीण हैं बहुत परेशान

दोनों सड़कों पर करीब एक-एक किलोमीटर तक आबादी है। लेकिन पानी निकासी का प्रबंध नहीं है। इस वजह से गंदा पानी सड़कों पर बहता है। इससे सड़क टूट जाती है। फिलहाल आबादी वाली जगह इंटरलाकिंग टाइलें लगी हैं, लेकिन इनकी हालत खराब हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। ग्रामीणों का पैदल निकलना मुश्किल हो गया है। जबकि दोनों सड़कों पर वाहनों का खूब दबाव रहता है। सबसे अधिक दिक्कत शादियों के सीजन में आती है। बरातियों को काफी दिक्कत होती है। इसलिए ग्रामीणों ने राज्य मंत्री से सड़क बनाने की गुहार लगाई थी। सड़क को तो बहुत पहले बनवा दिया जाता लेकिन ग्रामीण चाहते थे कि आबादी वाली जगह सड़क सीमेंटेड़ बने, इसलिए इसका दोबारा एस्टीमेट भेजकर मंजूर करा दिया है। अब तिगांव-जुन्हेड़ा सड़क करीब आधा किलोमीटर तक सीमेंटेड़ बनेगी। तिगांव-बुखारपुर 300 मीटर सीमेंटेड़ बनेगी। आगे तारकोल की बनवाई जाएगी। जल्द काम शुरू करा दिया जाएगा।

राजेश नागर, राज्य मंत्री

सड़क के दो बार पहले टेंडर लगा चुके हैं। दो जून और 12 जून को कोई भी एजेंसी सड़क निर्माण के लिए आगे नहीं आई। अब दो एजेंसी से बात की है। उम्मीद है कि इस बार टेंडर अलाट कर दिया जाएगा। प्रवेश कुमार, कार्यकारी अभियंता, मार्केटिंग बोर्ड

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news