Saturday, July 12, 2025

चलती ट्रेन से चोरी कर भाग रहे आरोपी को आरपीएफ ने पकड़ा, चार मोबाइल व एक पर्स बरामद

- Advertisement -

चोरी की वारदात के चंद मिनटों में आरोपी दबोचा, जीआरपी को सौंपी गई कार्यवाही

भोपाल। भोपाल रेल मंडल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लगातार गश्त और सतर्कता के माध्यम से रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में आज प्रातःकाल एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम देते हुए चलती ट्रेन से चोरी कर भाग रहे एक शातिर चोर को रंगे हाथों पकड़कर जीआरपी को सुपुर्द किया गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल के आरक्षक अमित कुंडू एवं आरक्षक धर्मेंद्र कुमार शिफ्ट (00:00 से 08:00) के दौरान मोटरसाइकिल से गश्त कर रहे थे। इसी दौरान वे प्रातः लगभग 04:00 बजे भारत टॉकीज ब्रिज के पास किलोमीटर संख्या 835/42 पर पहुंचे। वहां गश्त के दौरान गाड़ी संख्या 18234 (छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस) के गुजरते समय एक व्यक्ति को चलती ट्रेन से उतरकर संदिग्ध स्थिति में भागते हुए देखा गया।

संदेह के आधार पर उक्त व्यक्ति को रोका गया तथा पूछताछ में उसने अपना नाम नावेद उम्र 32 वर्ष, निवासी भोपाल बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से चार मोबाइल फोन एवं एक लेडिस पर्स बरामद हुआ। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि लेडिस पर्स उक्त गाड़ी संख्या 18234 से तथा मोबाइल फोन अन्य ट्रेनों से चोरी किए गए थे। उक्त आरोपी को तुरंत जीआरपी भोपाल लाया गया, जहां से आगे की कार्यवाही हेतु उसे जीआरपी थाना रानी कमलापति को सौंपा गया। जीआरपी द्वारा आरोपी के विरुद्ध अपराध के अंतर्गत धारा BNS 305(C) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विधिसम्मत कार्यवाही प्रारंभ की गई है।

वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल भोपाल ने बताया कि रेल यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है तथा चोरी, छिनैती जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए नियमित गश्त, निगरानी और सतर्कता लगातार जारी है। रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों से भी अपील करता है कि वे यात्रा के दौरान अपने कीमती सामान की सुरक्षा स्वयं भी सतर्कता से करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत आरपीएफ या जीआरपी को दें। यह कार्रवाई न केवल आरपीएफ की सजगता को दर्शाती है, बल्कि यह सुनिश्चित करती है कि रेल परिसरों को अपराधमुक्त बनाए रखने हेतु हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news