बिहार की राजधानी पटना में शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों की सरकार से जंग लगातार जारी है. मंगलवार 13 दिसंबक को राजधानी पटना में C-TET और B-TET के अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने उनपर जमकर लाठियां भांजी और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया . पटना के डाक बंगला चौराहे पर सीटेट और बीटेट के अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे और सातवें चरण की बहाली को निकालने की मांग कर रहे थे.
बिहार की राजधानी पटना में शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों की सरकार से जंग लगातार जारी है. मंगलवार 13 दिसंबक को राजधानी पटना में C-TET और B-TET के अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने उनपर जमकर लाठियां भांजी और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया . pic.twitter.com/ws0EGXh1Lz
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 13, 2022
लाठीचार्ज को लेकर पुलिस का कहना है कि अभ्यर्थि 3 घंटे से प्रदर्शन करते हुए सड़क को जाम करके रखे थे. ऐसे में अभ्यर्थियों को पुलिस ने काफी समझाने की कोशिश की. उनकी संतुष्टि के लिए बातचीत के लिए प्रतिनिधिमंडल को मिलवाने की बात भी कही लेकिन छात्र हटने को तैयार नहीं थे. बाद में पुलिस को मजबूरन लाठीचार्ज कर छात्रों को हटाना पड़ा. कई छात्रों को पुलिस थाने भी ले गयी. इसी कड़ी में अभ्यर्थियों का कहना है कि सातवें चरण की शिक्षक बहाली की मांग को लेकर हम प्रदर्शन कर रहे हैं. कक्षा 1 से लेकर 8 तक में शिक्षक बहाली की मांग को लेकर पिछले 3 सालों से हम लोग सड़कों पर हैं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं है .
हम आंदोलन कर रहे हैं और सरकार से हमे सिर्फ आश्वासन ही मिलता है, समाधान नहीं . आंदोलन के दौरान अभ्यर्थियों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों ने कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सरकार में आने से पहले वादा किया था कि उन्हें रोजगार देंगे लेकिन अभी तक डिप्टी सीएम की आंखें नहीं खुली है, वहीं शिक्षा मंत्री भी सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं.

