Trump Frustrated : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया मे खुद को शांति के दूत के रुप में स्थापित करने में लगे हुए है. भारत-पाकिस्तान के बाद अब ईरान और इजराइल के बीच भी शांतिदूत बनने की कोशिश में कर रहे हैं. पहले इजराइल को ईरान पर हमला करने के लिए हर तरह से समर्थन दिया,इजराइल की मदद के लिए ईरान पर हमला भी कर दिया लेकिन अब जब इरान ने इजराइल पर तोबड़तोड़ हमले शुरु कर दिये हैं , साथ ही अमेरिकी सैन्य प्रतिष्ठानों को भी नुकसान पहुंचा रहा है तब डोनल्ड ट्रंप परेशान होते नजर आ रहे हैं.
Trump Frustrated : ट्रंप के लिए नागवार है इजराइल की ‘ना’
इजराइल अमेरिका के लिए एक ऐसा हथियार बन गया है, जिसे अब तक ट्रंप ने अपने इशारे पर चलाया या अपने इशारे पर चलाने का भ्रम पाले रखा. लेकिन जैसे ही इजराइल ने ट्रंप के आदेशों से अलग अपनी ताकत दिखानी शुरु की है,ये ट्रंप को नागवार गुजर रही है.
मंगलवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान और इजारइल के बीच सीजफायर का ऐलान किया तो उसके कुछ घंटे बाद ही इरान ने इजराइल पर मिसाइलों का बारिश कर दी. वहीं इजराइल ने भी पलटवार करते हुए सीजफायर को मानने से इंकार कर दिया.नेतन्याहू के इंकार के बाद डोनाल्ड ट्रंप आपा खोते नजर आये.डोनल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दोनो देश इतने लंबे समय से युद्ध कर रहे हैं, उन्हें (इजराइल-ईरान) खुद नहीं पता कि वो कर क्या रहे हैं ? ‘ट्रंप ने अपनी झल्लाहट में ईरान और इजराइल दोनों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल तक कर दिया.
President Trump on Israel and Iran: “We basically have two countries that have been fighting so long and so hard that they don’t know what the fuck they’re doing.” pic.twitter.com/xrztmebALZ
— CSPAN (@cspan) June 24, 2025
ट्रंप के सीजफायर ऐलान के बाद इजराइल ने किया हमला
दरअसल ट्रंप के सीजफायर ऐलान के कुछ घंटे बाद ही हालात फिर बिगड़ गए. इजरायल ने तेहरान के पास एक ईरानी रडार ठिकाने पर हवाई हमला किया. इस बीच नेतयाहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति को जबाव दे दिया कि उनके लिए हमले को टालना संभव नहीं है और ईरान की कार्रवाई के जवाब में वो भी जवाब देंगे.
ईरान के रडार साइट हमले को इजरायल ने बताया सीमित कार्रवाई
मंगलवार सुबह ईरान के 6 मिसाइल हमलों के बाद से बदले की कार्रवाई के लिए आतुर इजराइल ने ईरान के रडार सेंटर पर हमला कर दिया. इसे इजरायल की तरफ से ‘सीमित जवाबी कार्रवाई’ बताया गया. इजरायल ने अपने हमले को वाजिब करार देते हुए कहा कि ये उन्होने ईरान के दो बैलिस्टिक मिसाइल दागने के जवाब में हमला किया है. ईरान ने पहले संघर्ष विराम तोड़ा है. इस बीच ईरानी मीडिया लगातार ये रिपोर्ट कर रही है कि इजराइल की तरफ से उनके शहरों पर हमले किये जा रहे हैं.
इजराइल के जवाबी कार्रवाई से भड़के ट्रंप – कहा- मैंने कहा था मत गिराओ बम ‘
अमेरिकी राष्ट्रपति अब अपने ही जाल में फंसते नजर आ रहे हैं. जब इजराइल ने अमेरिका की बात मानने इंकार कर दिया तो ट्रंप फड़ गये और कहने लगे कि इन दोनों को नही पता कि ये क्या कर रहे है.इजराइल और ईरान दोनों से नाराज ट्रंप ने अपने बयान में दोनो देशों के लिए अपशब्द का भी इस्तेमाल कर दिया.
ट्रंप ने कहा कि वो दोनों पक्षों से नाराज हैं, खासकर इजरायल से. मैंने साफ कहा था- बम मत गिराओ, अपने पायलटों को वापस बुलाओ.’ इसके बावजूद हमला हुआ.
वहीं हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. ईरान ने अमेरिकी को भी चेतावनी दी है कि अब उसकी तरफ से जल्द और ‘दोगुना विनाशकारी’ जवाब आयेगा . ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड (IRGC) ने कहा है कि ‘ये कोई चेतावनी नहीं है, बल्कि एक बस शुरुआत है.