Thursday, October 23, 2025

गोल्ड औंधे मुंह गिरा! ट्रंप के सीजफायर ऐलान से सोना ₹1200 से ज्यादा सस्ता, दो हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचा

- Advertisement -

Gold Rate Today: मिडिल ईस्‍ट में तनाव के चलते बाजार में अनिश्चितता का महौल है. जिसके चलते सोने में कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था. मगर 24 जून को सोने में भारी गिरावट देखने को मिली. सोने के औंधे मुंह लुढ़कने का कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सीजफायर का ऐलान है. उन्‍होंने दावा किया कि ईरान और इजरायल के बीच पूर्ण युद्धविराम हो गया है, हालांकि उनके इस बयान से सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने की मांग घट गई है. नतीजतन गोल्‍ड इंटरनेशनल लेवल पर 0.47% तक लुढ़ककर 3,352.87 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

MCX और रिटेल लेवल पर भी लुढ़का सोना

अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर के अलावा भारतीय बाजार में भी सोने में बड़ी गिरावट देखने को मिली. MCX पर सोना मंगलवार को 1226 रुपये लुढ़ककर 98,162 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी भी 793 रुपये गिरकर 105,966 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. रिटेल में भी गोल्‍ड में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. तनिष्‍क की वेबसाइट के मुताबिक आज 24 कैरेट सोने की कीमत 101130 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जो 23 जून को 101180 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. यानी इसमें बेहद मामूली गिरावट दर्ज की गई. इसी तरह 22 कैरेट सोने के भाव मंगलवार को 92700 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जो कल 92750 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

दो हफ्ते के निचले स्‍तर पर पहुंचा सोना

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को सोने की कीमतें करीब दो सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गई, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर की घोषणा कर निवेशकों को चिंता में डाल दिया. सोने में मांग में कमी आई जिससे स्पॉट गोल्ड 0.5% गिरकर 3,351.47 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जो सुबह 02:57 GMT तक दर्ज किया गया था. यह 11 जून के बाद का सबसे निचला स्तर है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news