Tuesday, March 11, 2025

छत्तीसगढ़ और झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान में CRPF को मिली बड़ी सफलता, 14 IED बरामद

इन दिनों CRPF नक्सल प्रभावित झारखंड और छत्तीसगढ़ के इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान चला रही है. इसके तहत सर्च ऑपरेशन चला कर CRPF ने छत्तीसगढ़ और झारखंड से 14 एक्सप्लोसिव (IED) बरामद किये हैं. समाचार एजेंसी INS के मुताबिक ये IED केंद्रीय रिजर्व पुलिस बलों को निशाना बनाने के लिए लगाये गये थे.CRPF प्रवक्ता के मुताबिक नक्सलियों के खिलाफ इन दिनों आपरेशन ग्रेविटास-3 चलाया जा रहा है. सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए 12 IED श्रृंखलाबद्ध तरीके से लगाये गये थे. झारखंड में चलाये जा रहे अभियान में लोकल पुलिस भी साथ थी.CRPF के मुताबिक झारखंड पुलिस की टुकड़ियां गस्त के दौरान रेंगराहातु फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस से लगभग दो किलोमीटर आगे बढ़ी ही थी कि स्कैनिंग के दौरान जमीन के अंदर दबा हुआ IED बरामद किया. सभी 14 IED एक दूसरे से जुड़े हुए थे.जब पुलिस दल ने 2 आईडी मिलने के बाद तारों की खोज की तो अन्य IED का पता चला. तुरंत सभी को निष्क्रिय किया गया .

इसी तरह छत्तीसगढ़ में 206 कोबरा बाटलियन और छत्तीसगढ़ पुलिस की टुकड़ियों ने एल्मागुंड़ा फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस के पास के इलाके में अभियान चलाया जिसमें 5-5 किलो वजन के IED मिले.

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से झारखंड और छत्तीसगढ़ में CRPF नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है.जिसमें बड़ी संख्या में हथियार और एक्सप्लोसिव बरामद हुए हैं. केंद्रीय सुरक्षा बलों की कार्रवाई के कारण नक्सलियों की कमर टूट रही है और नक्सली इलाका छोड़ कर भागने के लिए मजबूर हो रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news