Tuesday, July 22, 2025

दीपावली से लाड़ली बहनों के खाते में बरसेगी लक्ष्मी, 1250 नहीं अब आएंगे इतने

- Advertisement -

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाए जाने को लेकर बड़ा एलान किया है. सीएम डॉ मोहन यादव ने पत्रकारों से बातचीत में इंदौर में मीडिया को कहा कि इस साल दीपावली के अवसर से लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रुपए की राशि जाएगी. इसके पहले रधाबंधन के मौके पर हर लाड़ली बहना के खाते में 250 रुपए रक्षाबंधन त्यौहार के लिए अलग से दिए जाएंगे.

दीपावली से लाड़ली बहना के खाते में आएगी इतनी राशि

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इंदौर में मीडिया से चर्चा में कहा कि "संकल्प पत्र में घोषणा 3000 की है. हम डंके की चोट पर तीन हजार करेंगे. जब हमने सरकार बनाई, उसके पहले से 1000 देते आए थे. आज 1250 रुपए दे रहे हैं. इसी साल हम रक्षाबंधन पर 250 रुपए अलग से देंगे और दीपावली से लाड़ली बहना योजना में हम 1500 रुपए चालू कर देंगे.

मध्य प्रदेश में 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहना की लाभार्थी

मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के 1 करोड़ 27 लाख लाभार्थी हैं. इस महीने लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त जारी की गई है. इसके अलावा भी सिलेंडर रिफिलिंग की धनराशि के साथ संबल योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि भी जारी की गई. अब तक इस योजना में मोहन सरकार लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी के खाते में 1250 की धनराशि दे रही थी.

अब दीपावली से इसे बढ़ाकर 1500 रुपए किया जाएगा. 2023 में विधानसभा चुनाव के पहले 15 मार्च 2023 को मध्य प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की थी. शुरुआत में इस योजना में 1000 रुपए निर्धारित थे. जिन्हें बाद में बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया.

लाड़ली बहना की लड़ाई लड़ने कोर्ट जाएगी कांग्रेस

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया था कि "मोहन सरकार ने लाड़ली बहना को लेकर बयान दिया था कि 300 रुपए बहनों का करेंगे. सीएम डॉ मोहन यादव के पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़े-बड़े पंडाल लगाकर कहा था कि जैसे-जैसे हमारी वित्तीय स्थिति सुधरेगी, हम बहनों को 3000 की राशि कर देंगे. पटवारी ने कहा कि अभी मध्य प्रदेश में 1800 रुपए हर महीने बहनों के चोरी हो रहे हैं.

 

 

20 लाख बहनों के नाम लाड़ली बहना योजना से काट दिए गए हैं. अगस्त दो हजार 2023 से पंजीयन चालू नहीं है. इसके बाद नई 25 से 30 लाख बहनें तैयार हैं जिनका लाड़ली बहना में पंजीयन होना है. पटवारी ने कहा कि कर्जा लिया जा रहा है, ये कहकर कि 65 हजार करोड़ रुपए लाड़ली बहना को देंगे. धनराशि दूसरे मद में खर्च की जा रही है. पटवारी ने कहा कि कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि हम राजनीतिक विपक्ष की जिम्मेदारी निभाते हुए हम कोर्ट में जाएंगे. जो 1800 रुपए की चोरी सरकार कर रही है और बहनों को लाभ नहीं दे रही है. उसके नाम पर लोन ले रहे हैं. पूरे प्रदेश को कर्जदार बना रहे हैं. हम लाड़ली बहनों की पूरी लड़ाई लड़ेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news