Wednesday, October 15, 2025

अचानक क्यों रुकी थी Welcome to The Jungle की शूटिंग

- Advertisement -

नई दिल्ली। अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म Welcome to the Jungle की शूटिंग रुकने की खबर से फैंस काफी निराश हो गए थे। बताया जा रहा था कि फिल्म में कई कलाकारों की फीस अभी पे नहीं की गई है जिसके कारण शूटिंग रुक गई थी। मगर ताजा अपडेट्स में असली वजह का खुलासा हो गया है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक इसका कनेक्शन कश्मिर में हुए आतंकी हमले से है।

पहलगाम हमले की वजह से रुकी शूटिंग?
वेलकम टू द जंगल की शूटिंग पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण रोकी गई है। यह हमला 22 अप्रैल 2025 को हुआ, जिसमें 26 लोग मारे गए, ज्यादातर पर्यटक। फिल्म का अगला शेड्यूल कश्मीर में होना था, जिसमें हेलिकॉप्टर, 250 से ज्यादा घोड़े और घुड़सवार, और 1200 जूनियर आर्टिस्ट शामिल थे। लेकिन सुरक्षा कारणों से मेकर्स ने पहलगाम में शूटिंग कैंसिल कर दी। अब शूटिंग बारिश के बाद किसी दूसरी लोकेशन पर होगी।

पैसे की दिक्कत नहीं, सुरक्षा थी वजह
पहले कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि फिल्म की शूटिंग फाइनेंशियल दिक्कतों और एक्टर्स के बकाया पेमेंट्स के कारण रुकी है। लेकिन एक सूत्र ने साफ किया कि मुख्य वजह पहलगाम का हमला है। सूत्र ने बताया, “फिल्म का 70% शूट पूरा हो चुका है। बाकी 30% कश्मीर में होना था, लेकिन हमले की वजह से प्लान टल गया। सब कुछ ट्रैक पर है, और 34 एक्टर्स उत्साहित हैं। बारिश के बाद नई लोकेशन पर शूटिंग शुरू होगी।”

वेलकम टू द जंगल की स्टारकास्ट
वेलकम टू द जंगल वेलकम फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है, जिसका डायरेक्शन अहमद खान कर रहे हैं। इसमें अक्षय कुमार के साथ संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकु शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, राहुल देव, मुकेश तिवारी, शारिब हाशमी, इनामुलहक, जाकिर हुसैन, और यशपाल शर्मा जैसे सितारे हैं। फिल्म की लीडिंग लेडीज़ में रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडिस, दिशा पाटनी, और वृहि कोडवारा शामिल हैं।

फिल्म का बैकग्राउंड
फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2023 में शुरू हुई थी, और इसे 20 दिसंबर 2024 को रिलीज करने की योजना थी। लेकिन अगस्त 2024 के बाद से ज्यादा प्रोग्रेस नहीं हुआ। पिछले छह महीनों में दो-तीन शेड्यूल कैंसिल हुए, जिससे एक्टर्स और क्रू कन्फ्यूज हो गए। कुछ खबरों में यह भी कहा गया कि मेकर्स ने एक्टर्स और क्रू के पेमेंट्स नहीं किए, जिससे दिक्कतें बढ़ीं। हालांकि, डायरेक्टर अहमद खान ने पिछले साल अगस्त में साफ किया था कि फिल्म शेल्व्ड नहीं हुई और अक्टूबर में इंटरनेशनल शेड्यूल शुरू होगा।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news