Tuesday, August 5, 2025

कियारा आउट होते ही Kriti Sanon का नाम फाइनल

- Advertisement -

नई दिल्ली। बॉलीवुड में इन दिनों फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 की चर्चा जोरों पर है। रणवीर सिंह स्टारर इस एक्शन थ्रिलर से कियारा आडवाणी के बाहर होने के बाद अब कृति सेनन के शामिल होने की खबरें सुर्खियों में हैं। कृति का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पैपराजी ने उन्हें 'लेडी डॉन' कहकर बुलाया जिसके बाद अटकलों को और हवा मिल गई है। आइए, जानते हैं इस खबर की पूरी डिटेल।

'लेडी डॉन' वाली मुस्कान ने मचाया हंगामा
हाल ही में मुंबई में कृति सेनन को एक डिनर आउटिंग के दौरान देखा गया। नीले रंग की स्लीवलेस ड्रेस में कृति बेहद खूबसूरत लग रही थीं। जैसे ही वह अपनी कार की ओर बढ़ीं, पैपराजी ने उन्हें फोटो खींचते हुए 'कृति जी, डॉन 3, लेडी डॉन' कहकर पुकारा। कृति ने कुछ नहीं कहा, लेकिन उनकी चेहरे पर आई हल्की मुस्कान ने फैंस को उत्साहित कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और लोग इसे डॉन 3 में उनकी कास्टिंग का इशारा मान रहे हैं। फैंस का कहना है कि कृति की यह मुस्कान उनके रोल की पुष्टि हो सकती है।

डॉन 3 से कियारा का बाहर होना
डॉन 3 की ऐलान के बाद से ही इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट था। शुरू में कियारा आडवाणी को रणवीर सिंह के साथ लीड रोल में लिया गया था। लेकिन कियारा ने अपनी प्रेगनेंसी की वजह से फिल्म छोड़ दी है। इसके बाद कई खबरें आईं कि कृति सेनन उनकी जगह लेंगी। पिंकविला की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि कृति ने फिल्म के लिए हामी भर दी है और जल्द ही वह आधिकारिक कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकती हैं। सूत्रों ने बताया कि फरहान अख्तर और उनकी टीम को एक ऐसी एक्ट्रेस चाहिए थी, जो स्क्रीन पर रोमा के किरदार को बखूबी निभा सके, और कृति इसके लिए परफेक्ट हैं। हालांकि अभी तक कोई आधीकारिक बयान सामने नहीं आया जिससे इसे कंफर्म माना जाए।

हालांकि इस साल मई में कृति को फरहान अख्तर की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफिस के बाहर देखा गया था। इस मुलाकात ने डॉन 3 में उनकी कास्टिंग की खबरों को और मजबूती दी। एक वायरल वीडियो में कृति को एक्सेल ऑफिस से बाहर निकलते और प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी के साथ गर्मजोशी से गले मिलते देखा गया था।

डॉन 3; मशहूर एक्शन फ्रैंचाइजी
डॉन 3 फरहान अख्तर की मशहूर डॉन फ्रैंचाइजी का तीसरा हिस्सा है, जिसमें पहले अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे सितारों ने डॉन का किरदार निभाया था। इस बार रणवीर सिंह इस आइकॉनिक रोल में दिखेंगे। फरहान ने बीबीसी एशियन नेटवर्क से बातचीत में रणवीर की तारीफ करते हुए कहा, “रणवीर इस रोल के लिए शानदार हैं। वह उत्साहित भी हैं और नर्वस भी, क्योंकि यह एक बड़ा किरदार है।” फिल्म में विक्रांत मैसी के भी एक अहम रोल में होने की खबरें हैं।

कृति सैनन का वर्क फ्रंट
कृति सेनन ने हाल के सालों में अपनी एक्टिंग और वर्सटिलिटी से सबका ध्यान खींचा है। 2021 में मिमी के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला था। 2024 में उनकी फिल्में तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया और क्रू बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इसके अलावा, उन्होंने दो पत्ती के साथ प्रोड्यूसर के रूप में भी डेब्यू किया। वह इन दिनों तेरे इश्क में की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो एक और बड़ा प्रोजेक्ट है। अगर कृति डॉन 3 में शामिल होती हैं, तो यह उनके करियर का एक और मील का पत्थर हो सकता है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news