Wednesday, January 28, 2026

ईरान में नए एयरोस्पेस चीफ की नियुक्ति, इजरायली हमले में हाजीजादेह की मौत के बाद बड़ा फैसला

तेहरान। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने देश की सामरिक सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के एयरोस्पेस डिवीजन के नए प्रमुख की नियुक्ति कर दी है। मीडिया रिपोर्ट अनुसार, माजिद मौसवी को एयरफोर्स का नया कमांडर नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति ऐसे समय हुई है जब शुक्रवार को हुए इजराइली हवाई हमले में मौजूदा एयरोस्पेस प्रमुख आमीरअली हाजीजादेह की मृत्यु हो गई थी। इस हमले में 9 परमाणु वैज्ञानिक और 20 से अधिक ईरानी सैन्य कमांडर भी मारे गए थे। आमीरअली हाजीजादेह ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन प्रणाली के पीछे की प्रमुख रणनीतिक शख्सियत थे। उन्होंने हाल के वर्षों में कई बार इजराइल और अमेरिका को चेतावनी दी थी और सीरिया तथा इराक में ईरान के सैन्य अभियानों में भी सक्रिय भूमिका निभाई थी।

नई नियुक्ति के पीछे मकसद
विश्लेषकों का मानना है कि माजिद मौसवी की नियुक्ति एक तेज लेकिन सावधानीपूर्ण सैन्य प्रतिक्रिया की तैयारी का संकेत है। ईरान संभवतः अपने मिसाइल और रडार सिस्टम को पुनः सक्रिय कर इजराइली लक्ष्यों पर जवाबी कार्रवाई की दिशा में बढ़ सकता है।

पश्चिम एशिया में बढ़ा तनाव
इस घटना के बाद पश्चिम एशिया में तनाव और अधिक गहराने की आशंका जताई जा रही है। अमेरिकी और यूरोपीय सुरक्षा एजेंसियां इस क्षेत्र में अलर्ट मोड पर हैं। वेस्ट एशिया विशेषज्ञ डॉ. शहेर याकूब का कहना है कि ईरान में कमांड परिवर्तन केवल प्रशासनिक फैसला नहीं, बल्कि सैन्य संतुलन का संकेत है।
नई नियुक्ति के साथ अब पूरी दुनिया की निगाहें ईरान की संभावित रणनीति पर टिकी हैं। आने वाले हफ्तों में ईरान-इजराइल संबंधों में और अधिक तनाव की आशंका जताई जा रही है।

Latest news

Related news