Karisma Kapoor : करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का 12 जून को लंदन में निधन हो गया. दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन की मौत की पुष्टि उनके दोस्त सुहेल सेठ ने की थी. करिश्मा कपूर भले ही संजय कपूर से कानूनी तौर पर अलग हो गई हों, लेकिन वह बच्चों के कारण बिजनेसमैन से जुड़ी हुई थीं.
Karisma Kapoor के दुख में साथ देने पहुंची बहन करीना कपूर
उनके बच्चों और एक्ट्रेस को इस मुश्किल घड़ी में संभालने के लिए हाल ही में उनके घर पर करीना कपूर से लेकर मलाइका अरोड़ा और उनके करीबी दोस्त पहुंचे हैं. संजय का करिश्मा के साथ भले ही रिश्ता खत्म हो गया हो, लेकिन अपने बच्चों समायरा और कियान से वह काफी करीब थे.
संजय कपूर की नेटवर्थ
रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय कपूर की नेटवर्थ 10,300 करोड़ है. वो एक सोना कॉमस्टार कंपनी के मालिक थे. ये एक ये लीडिंग ऑटोमोटिव कंपोनेंट फर्म है जो ग्लोबली काम करती है. संजय कपूर की ये फर्म भारत के बाहर चीन, सर्बिया, मेक्सिको और अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय कपूर दुनिया के 2703 वें अमीर व्यक्ति थे.
संजय कपूर करिश्मा के बच्चों के लिए देते थे कितना खर्चा ?
2016 में पत्नी करिश्मा कपूर से अलग होने के बाद संजय कपूर ने एलिमनी के रुप में करिश्मा कपूर को एक आलीशान बंगले के साथ बच्चों के नाम 14 करोड़ के बॉन्ड दिए थे. इसके अलावा दोनो बच्चों समाइरा और कियान की परवरिश और हर महीने के खर्च के लिए 10 लाख रुपये देते थे.