Chhattisgarh IPS Transfer :छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के स्तर पर बड़े तबादले किये गये हैं. राज्य में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) 2021 बैच के 8 अफसरों का तबादला किया गया है. इसमें 7 सीएसपी स्तर के अधिकारियों को एएसपी बनाकर उनको नक्सल मोर्चों पर तैनात किया गया है, साथ एडिशनल एसपी ऑपरेशन के लिए नए पद क्रिएट किए गए हैं.
Chhattisgarh IPS Transfer : मंगलवार देर शाम जारी हुआ आदेश
गृह विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता द्वारा मंगलवार की देर शाम को इसका आदेश जारी किया. नक्सली वारदात में सुकमा के एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे के शहीद होने के बाद राज्य शासन ने डायरेक्ट आईपीएस को बस्तर के जिलों में एडिशनल एसपी बनाने का बड़ा फैसला किया है. जिन जिलों में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहे, वहां डायरेक्टर आईपीएस एएसपी ऑपरेशन बनाया गया है.
नये अधिकारियों को कहां कहां मिली पोस्टिंग
शासन के द्वारा जारी आदेश में के मुताबिक उदित पुष्कर को जगदलपुर से दंतेवाड़ा, रोहित कुमार शाह को सरगुजा से सुकमा, रविंद्र कुमार मीणा को कोरबा से बीजापुर, अमन कुमार रमन कुमार झा को रायपुर से बीजापुर, आकाश कुमार श्रीश्रीमाल को जगदलपुर से भानुप्रतापपुर कांकेर, अजय कुमार को रायपुर से नारायणपुर, अक्षय प्रमोद को बिलासपुर से नारायणपुर और आकाश कुमार शुक्ला को रायगढ़ से एएसपी एसटीएफ बघेरा (दुर्ग) भेजा गया है.
