Wednesday, July 2, 2025

राज से शिलांग में टकराई सोनम! तीन युवक—आनंद, विशाल, आकाश भी फ्लाइट से निकले साथ

- Advertisement -

इंदौर: शिलांग में राजा रघुवंशी की मौत मामले में एक बाद एक खुलासे हो रहे हैं. वहीं मामले में गिरफ्तार हत्या के चारों आरोपियों को शिलांग पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया है. सोनम शिलांग पहुंच गई है और बाकी आरोपियों के पहुंचते ही सभी का आमना सामना होगा और उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट में पेशी के साथ शिलांग पुलिस पूरे हत्याकांड का खुलासा करेगी.

ट्रांजिट रिमांड के बाद चारों आरोपी शिलांग रवाना

इंदौर पुलिस ने 4 आरोपियों राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय पुलिस को सौंपा है. मंगलवार को इन सभी आरोपियों को फ्लाइट से शिलांग ले जाया गया. जबकि 8 और 9 जून की दरमियानी रात सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे के पास मिली. जिसके बाद पुलिस ने सोनम को अपनी हिरासत में लेकर पहले वन स्टाप सेंटर में रखा था. सोनम को बिहार के पटना फिर गुवाहाटी होते हुए शिलांग ले जाया गया है.

आरोपियों को कई जगहों पर लेकर गई शिलांग पुलिस

वहीं ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद और शिलांग जाने से पहले पुलिस बारीकी से जांच की. जहां शिलांग पुलिस ने इंदौर पुलिस के साथ मिलकर पकड़े गए आरोपियों को विभिन्न जगहों पर लेकर गई. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने अपने घर से नजदीक ही इस पूरे मामले की योजना बनाई थी. संभवत उसी के चलते पुलिस ने मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के लिए उन जगहों पर भी गई हो. मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि "शिलांग पुलिस के द्वारा जो जानकारी हमसे ली गई थी, उसी के आधार पर इंदौर के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर शिलांग पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.

तीन आरोपी सोमवार तो चौथा मंगलवार को कोर्ट में पेश

साथ ही जिन तीन आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया था. उनकी 7 दिन की ट्रांजिट डिमांड कोर्ट के द्वारा दे दी गई है. साथ ही एक आरोपी को मंगलवार को कोर्ट के समय पेश किया गया, जिसके बाद उसकी भी ट्रांजिट रिमांड शिलांग पुलिस को मिल गई है. बता दें आनंद को सोमवार को बीना के पास से गिरफ्तार किया गया था. जिसे मंगलवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया.

 

 

हो सकते हैं कई और बड़े खुलासे

पकड़े गए चारों आरोपी और सोनम से शिलांग पुलिस पूछताछ करेगी. जिसके बाद कहा जा रहा है कि मामले में कई और खुलासे हो सकते हैं. वहीं पकड़े गए एक आरोपी विशाल को लेकर पुलिस उसके घर भी गई थी. इस दौरान विशाल के घर में लगे हुए ताले को तोड़कर पुलिस ने उसके घर में प्रवेश किया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news