Tuesday, July 22, 2025

सड़क हादसा: कैंटर ने पीछे से मारी टक्कर, एक युवक की मौत, तीन घायल

- Advertisement -

खरखौदा। दिल्ली मार्ग पर सैदपुर में दो बाइकों को पीछे से तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर बैठे चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पीजीआइ, रोहतक ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद एक युवक सचिन को मृत घोषित कर दिया वहीं तीन अन्य का इलाज चल रहा है।

रामपुर-कुंडल गांव के रहने वाले मुकुल का कहना है कि रविवार की शाम को वह अपने साथी विकास के साथ खरखौदा से गांव की तरफ आ रहा था, वहीं दो अन्य साथी कुंडल का आशीष व रायपुर का सचिन भी अपनी बाइक के साथ उनके साथ चल रहे थे।

कैंटर को कच्चे रास्ते में उतारकर ड्राइवर फरार

जब वह आइएमटी खरखौदा के गेट से कुछ आगे सैदपुर की तरफ चले तो पीछे से एक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी बाइकों को टक्कर मार दी, जिससे वह सभी सड़क पर जा गिरे। इसके बाद कैंटर चालक ने कैंटर को कच्चे रास्ते में उतारकर मौके से फरार हो गया।

राहगीरों ने सभी घायलों को खरखौदा स्थित अस्पताल में पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद पीजीआइ, रोहतक रेफर कर दिया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद सचिन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मुकुल की शिकायत पर कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है वहीं शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद स्वजन को सौंप दिया।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news