Saturday, March 29, 2025

एमपी में बनेंगी ‘मास्टर प्लान’ की 8 सड़कें, कलेक्टर ने जारी किए निर्देश

इंदौर: मप्र के इंदौर शहर में स्मार्ट सिटी मास्टर प्लान की 8 ऐसी सड़कों पर काम होगा जो अधूरी हैं या उनका काम अभी शुरू नहीं हुआ है। सड़कों के निर्माण के साथ ही अन्य विकास कार्य भी किए जाएंगे। ये सभी कार्य समय सीमा में पूरे किए जाएंगे। कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार मंगलवार को स्मार्ट सिटी के संचालक मंडल की बैठक हुई। बैठक में निगम आयुक्त शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह सहित अन्य सदस्य और विभागीय अधिकारी मौजूद थे। प्रोजेक्ट चिन्हित कर लिए गए हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बाधाओं को चिन्हित कर उनका निराकरण किया जाए। 

यहां होंगे काम

  • एमआर-5 रोड, इंदौर वायर फैक्ट्री से बड़ा बांगड़दा तक। 
  • वायर फैक्ट्री से सुपर कॉरिडोर तक स्टॉर्म वाटरलाइन बिछाने का काम। 
  • नेमावर रोड-पालदा तिराहा से आरई-2 आईएसबीटी होते हुए बायपास तक मास्टर प्लान रोड का विकास कार्य। 
  • एमआर-9 रोबोट चौराहे से बायपास और अनूप टॉकीज के पास तक रोड। धार रोड चंदन नगर चौराहे से एयरपोर्ट रोड तक रोड। 
  • एमआर-3 रोड पिपल्यापाला रीजनल पार्क से बायपास तक।
  • आरई-2 का शेष भाग नायता मुंडला से एमआर-10 तक। एमआर-6 रिंग रोड से महू नाका रोड तक।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news