मुंबई
मुंबई की एक 77 साल की महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है. बुजुर्ग महिला से 3 करोड़ की ठगी की गई है. मुंबई की बोरीवली पुलिस ने इस मामले में दिल्ली के 44 वर्षीय शेयर ट्रेडिंग एजेंट को महिला से 3.14 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है.आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,465,467,468,471,419 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. मंबई पुलिस ने आरोपी को आज बोरीवली कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 26 नवंबर तक की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया.
बोरीबल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम नरेश कुमार भारत सिंह, उम्र 44 साल है ,उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला ने 10 मई को बोरीबल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज किया था,जिसके बाद पुलिस अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई. पूछताछ में आरोपी नरेश भरत सिंह ने कथित तौर पर अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
पुलिस को दिये बयान में आरोपी ने बताया कि कोविड महामारी के कारण उसने अपनी नौकरी गंवा दी,जिसके बाद वह गुजारा करने के लिए संघर्ष कर रहा था,इसलिए इस तरह के जुर्म को अंजाम दे रहा था.
महिला से कैस हुई 3 करोड़ की ठगी
पीड़ित महिला के पास 16 कंपनी के कुल 3 करोड़ 14 लाख का शेयर था और शेयर खान कंपनी में डीमेट खाता है.आरोपी ने नाम और पते में बदलाव करने के लिए शेयर ट्रेडिंग कंपनी से एक पत्र भेजा गया था,जिसके बाद पीड़ित महिला शक हुआ और महिला नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंची.आरोपी सिंह ने बताया कि उसने महिला के नाम पर फर्जी पर आधार कार्ड भी बनवा लिया था.
जांच के दौरान,पुलिस ने पाया कि आरोपी ने सारे शेयरों को ग्लोबल कैपिटल मार्केटिंग कंपनी के एक अन्य डीमैट खाते में ट्रांसफर कर दिया था,वहां से आरोपी ने सारे शेयर बेच दिए और पूरी रकम विले पार्ले के एक निवासी चंद्रकांत शाह के डीमैट खाते में ट्रांसफर करने की तैयारी कर रहा था.जब पुलिस ने शाह के पते पर संपर्क किया तो पता चला कि चंद्रकांत शाह की साल 2017 में मृत्यु हो गयी थी,आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करके शाह के नाम पर डीमैट खाता बनाया था.पुलिस कांजुरमाग शेयर खान कार्यालय पहुंची और वहां का सीसीटीवी फुटेज चेक किया,तभी वहां पर काम करने वाले एक शख्स ने आरोपी की पहचान किया और कहा की सिंह यही काम करता था लेकिन अब नही है.जिसके बाद निशानदेही पर मुंबई पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर किया और वापस मुंबई लेकर पहुंची.