70th National Film Awards : 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. ऋषभ शेट्टी को कन्नड़ फिल्म कंतारा में उनके प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार निथ्या मेनन और मानसी पारेख को थिरुचित्रम्बलम और कच्छ एक्सप्रेस के लिए मिला. वहीं ब़ॉलीवुड एक्टर मनोज वायपेयी को फिल् म गुलमोहर के लिए स्पेशल मेंशन आवार्ड से नवाजा गया है. आपको बता दें कि आज ये आवार्ड्स उन फिल्मों के लिए दिया गये हैं . जिन्हें 1 जनवरी 2022 से लेकर 31 जनवरी 2023 तक सेंसर बोर्ड ने फिल्म का सर्टिफिकेशन दिया था.
70th National Film Awards for the Year 2022 Announced!📽️
Best Actress in a Leading Role (Feature Films) goes to:
1. Nithya Menen for film Thiruchitrambalam (Tamil) &
2. Manasi Parekh for the film Kutch Express (Gujarati)Best Actor in a Leading Role (Feature Films) goes to:… pic.twitter.com/r6L1lQczjh
— PIB India (@PIB_India) August 16, 2024
70th National Film Awards
16 अगस्त शुक्रवार को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा की गई इसमें मलयालम फिल्म आट्टम को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला.
ऋषभ शेट्टी ने कंतारा के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता
नित्या मेनन ने थिरुचित्रम्बलम के लिए और मानसी पारेख ने द कच्छ एक्सप्रेस के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का सम्मान सोराज बड़जात्या को उनकी फिल्म उंचाई के लिए मिला
पोन्नियिन सेल्वन I, केजीएफ 2, ब्रह्मास्त्र और अपराजितो उन अन्य फिल्मों में शामिल थीं, जिन्होंने समारोह में पुरस्कार जीते.
पुरस्कारों की घोषणा फीचर फिल्म निर्णायक मंडल के अध्यक्ष राहुल रवैल, गैर-फीचर फिल्म निर्णायक मंडल की अध्यक्ष नीला माधब पांडा और सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ लेखन निर्णायक मंडल के अध्यक्ष गंगाधर मुदलैर ने की.
1954 में पहली बार क्षेत्रिय स्तर पर इन पुरस्कारों को दिया जाना शुरु किया गया था.उस समय विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं की केवल सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को ही पुरस्कार दिया जात थे. अभिनेता अभिनेत्रियों और टेक्नीशियन्स के लिए 1967 में पुरस्कार पहली बार पुरस्कार देना शुरु हुआ. अभिनेत्री नरगिस दत्त फिल्म ‘रात और दिन’ में अपने अभिनय के लिए पुरस्कार पाने वाली पहली सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री थीं. उसी साल उत्तम कुमार ने फिल्म एंटनी फ़िरिंगी और चिड़ियाखाना के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता था.
आपको बता दे कि पिछले साल यानी 2023 में फिल्म सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अल्लू अर्जुन ने फिल्म पुष्पा: द राइज़ के लिए जीता था और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार क्आलिया भट्ट और कृति सनोन ने गंगूबाई काठियावाड़ी और मिमी के लिए जीता था. रॉकेट्री: द नांबी इफ़ेक्ट ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फ़िल्म का पुरस्कार जीता.
70th National Film Awards में किये क्या मिले , देखिये पूरी लिस्ट
सर्वेश्रेष्ठ फीचर फिल्म: ‘आट्टम’ (भाषा मलयालम)
सर्वेश्रेष्ठ डेब्यू फिल्म बाय डायरेक्टर: प्रमोद कुमार (हरियाणवी फिल्म फौजा)
सर्वेश्रेष्ठ पॉपुलर फिल्म- कांतारा (Kantara)
सर्वेश्रेष्ठ फीचर फिल्म(सामाजिक और राष्ट्रीय,पर्यावरण मूल्यों को प्रमोट करने वाली): कच्छ एक्सप्रेस
सर्वेश्रेष्ठ फिल्म (AVGC- एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स गेमिंग और कॉमिक): ब्रह्मास्त्र
सर्वेश्रेष्ठ डायरेक्शन: सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)
सर्वेश्रेष्ठ एक्टर (लीड रोल): ऋषभ शेट्टी (कांतारा)
सर्वेश्रेष्ठ एक्ट्रेस (लीड रोल): नित्या मेनन (तिरुचित्राम्बलम);
सर्वेश्रेष्ठ एक्टर (सपोर्टिंग रोल): पवन राज मल्होत्रा (फौजा, हरियाणवी फिल्म)
सर्वेश्रेष्ठ एक्ट्रेस (सपोर्टिंग रोल): नीना गुप्ता (ऊंचाई)
सर्वेश्रेष्ठ चाइल्ड आर्टिस्ट: श्रीपत (मल्लिकापुरम, मलयालम फिल्म)
सर्वेश्रेष्ठ सिंगर (मेल): अरिजीत सिंह (ब्रह्मास्त्र)
सर्वेश्रेष्ठ सिंगर (फीमेल): बॉम्बे जयश्री, साउदी वेलक्का सीसी. 225/2009 (मलयालम फिल्म)
सर्वेश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी: रवि वर्मन (पोन्नियन सेल्वन)
सर्वेश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले (ऑरिजिनल): आनंद एकार्शी, आट्टम (मलयालम)
सर्वेश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले (डायलॉग): अर्पिता मुखर्जी और राहुल वी चितेला (गुलमोहर)
सर्वेश्रेष्ठ साउंड डिजाईन: आनंद कृष्णमूर्ति (पोन्नियन सेल्वन)
सर्वेश्रेष्ठ एडिटिंग: महेश भुवानंद, आट्टम (मलयालम)
सर्वेश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाईन: अपराजितो (बंगाली फिल्म)
सर्वेश्रेष्ठ कॉस्टयूम डिजाईन: निक्की जोशी, कच्छ एक्सप्रेस (गुजराती फिल्म)
सर्वेश्रेष्ठ मेकअप: सोमनाथ कुंडू, अपराजितो (बंगाली फिल्म)
सर्वेश्रेष्ठ म्यूजिक डायरेक्शन (गीत): प्रीतम (ब्रह्मास्त्र)
सर्वेश्रेष्ठ म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड स्कोर): ए. आर. रहमान (पोन्नियन सेल्वन)
सर्वेश्रेष्ठ लिरिक्स: नौशाद सदर खान (फौजा, हरियाणवी फिल्म)
सर्वेश्रेष्ठ कोरियोग्राफी: जानी मास्टर और सतीश कृष्णन (तिरुचित्राम्बलम)
सर्वेश्रेष्ठ एक्शन डायरेक्शन: अनबरिव (के. जी. एफ. चैप्टर 2)
स्पेशल मेंशन आवर्ज : मनोज बाजपेयी को ‘गुलमोहर’ के लिए, म्यूजिक डायरेक्टर संजय सलिल फिल्म ‘kadhikan’
सर्वेश्रेष्ठ फीचर फिल्म (हिंदी): गुलमोहर
सर्वेश्रेष्ठ फीचर फिल्म (तेलुगू): कार्तिकेय 2
सर्वेश्रेष्ठ फीचर फिल्म (तमिल): पोन्नियन सेल्वन
सर्वेश्रेष्ठ फीचर फिल्म (टीवा): सिकाइसल (Sikaisal)
सर्वेश्रेष्ठ फीचर फिल्म (मलयालम): साउदी वेलक्का सीसी. 225/2009
सर्वेश्रेष्ठ फीचर फिल्म (कन्नड़): के. जी. एफ. चैप्टर 2
सर्वेश्रेष्ठ फीचर फिल्म (मराठी): वाल्वी
सर्वेश्रेष्ठ फीचर फिल्म (पंजाबी): बागी दी धी
सर्वेश्रेष्ठ फीचर फिल्म (उड़िया): दमन
सर्वेश्रेष्ठ फीचर फिल्म (उड़िया): काबेरी अंतर्धान
सर्वेश्रेष्ठ फीचर फिल्म (असमिया): एमुथि पुथी