6G Device Launch: 5G स्पीड का एक्सपीरियंस बहुत से लोग ले चुके हैं, जहां यूजर्स को एक हाई स्पीड इंटरनेट मिलता है. अब दुनिया का पहला 6G डिवाइस का प्रोटोटाइप सामने आया है. यह 100 Gigabits (GB) प्रति सेकेंड की स्पीड से डेटा ट्रांसमिट कर सकता है. यह 300 फिट से ज्यादा के एरिया को कवर कर सकता है. यह मौजूदा 5G टेक्नोलॉजी की तुलना में 20 गुणा ज्यादा फ़ास्ट है. यह कई लोगों के लिए काफी यूजफुल साबित हो सकता है. यह डिवाइस स्मार्टफोन नहीं है.
11 अप्रैल को इस डिवाइस का सफल परिक्षण पूरा किया
इस 6G डिवाइस को जापान ने तैयार किया है. इस डिवाइस को कुछ कंपनी ने पार्टनरशिप के तहत बनाया है. इसमें DOCOMO, NTT कॉर्पोरेशन, NEC कॉर्पोरेशन और Fujitsu के नाम शामिल है. रिपोर्ट के मुताबिक 11 अप्रैल को इस डिवाइस का सफल परिक्षण पूरा किया. कंपनियों ने खुलासा किया कि ये प्रोटोटाइप डिवाइस 100gbps की स्पीड पर पहुंच सकता है. यह टेस्ट 328 फिट दूरी पर रखें डिवाइस के साथ टेस्ट करके देखा गया और स्पीड को भी चेक किया गया.
आपको बता दें कि 6G का परीक्षण सिंगल डिवाइस पर टेस्ट किया गया है. इसे अभी कमर्शियल तौर पर टेस्ट नहीं किया गया है. 5G पर थियोरेटिकली मैक्सिमम स्पीड10Gbps की स्पीड मिलेगी. हालांकि असल दुनिया में यह स्पीड कम ह रहती है. अमेरिका में T-Mobile यूजर्स को औसतन 200 Megabits Per Second (Mbps) की स्पीड मिलेगी.
ये भी पढ़ें: AstraZeneca Oxford बाजार से वापस लेगी COVID-19 की वैक्सिन ,कोविशील्ड का क्या होगा?
अभी 6G टेक्नोलॉजी को लेकर बहुत काम बाकी है. भारत में इसको लेकर काम शुरू हो चूका है. 6G पर यूजर्स को बेहद ही फ़ास्ट इंटरनेट स्पीड मिलेगी. इसके मदद से बेहतर कनेक्टिविटी भी मिलेगी और डिवाइस को ज्यादा एक्यूरेसी भी मिलेगी.